Ranchi : लद्दाख में शहीद हुए सेना के जवान संदीप कुमार पाल का पार्थिव शरीर आज रविवार सुबह रांची पहुंचा. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेश बैस, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन और सेना के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि देने के बाद जवान के शव को उनके हजारीबाग स्थित पैतृक आवास भेजा गया. इस दौरान रांची की सड़कों पर संदीप कुमार अमर रहे…भारत माता की जय के नारे लग रहे थे. संदीप कुमार पॉल साल 2013 में सेना में भर्ती हुए थे.
इसे भी पढ़ें : नवजात की मौत से रिम्स में हंगामा, आक्रोशित परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
लद्दाख में हुए हादसे में शहीद हो गये थे
सेना के जवान संदीप कुमार पाल हजारीबाग के खिरगांव गड़ेरिया मुहल्ला का रहनेवाले थे. लद्दाख में हुए हादसे में 27 मई को वे शहीद हो गये. बता दें कि लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सेना के जवानों की बस सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गयी थी. इस हादसे में सात सैनिक शहीद हो गये. वहीं 19 अन्य घायल हो गये थे.