Hazaribagh: केरेडारी प्रखंड के पचड़ा एवं बरियातू पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बरियातू पंचायत में अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल, प्रमुख सुनीता देवी, वहीं पचड़ा पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य गीता देवी, उपप्रमुख अमेरिका महतो, निरंजन साव, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, बीससूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मकसद एक ही छत के नीचे सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचाना है. यह कार्यक्रम प्रखंड की सभी पंचायत में आयोजित होंगे ताकि जनता के द्वार पर ही जाकर उनकी समस्याओं का समाधान हो सके.
पचड़ा एवं बरियातू पंचायत में 664 आवेदन मिले
प्रमुख सुनिता देवी ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है. कई ऐसे लोग हैं जो योजनाओं को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड तक नहीं पहुंच पाते हैं. इस तरह से कमजोर व लाचार लाभुकों तक लाभ पहुंचाना ही सरकार का मकसद है. कार्यक्रम में अबूआ आवास, केसीसी, जन वितरण प्रणाली, जेएसएलपीएस पशुपालन सहित अन्य विभिन्न योजनाओं का आवेदन लिया गया. उनके निदान के लिए संबंधित विभाग को भेजकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पचड़ा एवं बरियातू पंचायत में 664 कुल आवेदन प्राप्त हुए. कार्यक्रम में प्रभारी एमओ रवि राजा, पंचायत समिति सदस्या सहित प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – प्रवर्तन निदेशालय ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को Money Laundering Case में गिरफ्तार किया