में 8086.86 करोड़ निवेश करेंगी कंपनियां, 5406 लोगों को मिलेगा रोजगार
खेती नष्ट करने के साथ-साथ एफआइआर दर्ज करने का निर्देश
डीजीपी ने संबंधित जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि खेती नष्ट करने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज किया जाये. एफआईआर दर्ज करने के बाद व्यवसायिक स्तर पर खेती करने वाले की गिरफ्तारी हो, ताकि वह दोबारा खेती आरंभ नहीं कर सकें. यह भी कहा कि पूर्व में जिन इलाकों में अफीम की खेती हो चुकी है, वैसे इलाकों को चिह्नित कर इसका पूरा ब्योरा तैयार करें, ताकि एनसीबी के सहयोग से सेटेलाइट इमेज प्राप्त कर अफीम की खेती को पूरी तरह से नष्ट किया जा सके. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/mining-leases-will-be-reviewed-in-jharkhand-recovery-will-be-made-on-illegal-mining/">झारखंडमें खनन पट्टों की समीक्षा होगी, अवैध खनन पर की जाएगी वसूली [wpse_comments_template]
Leave a Comment