Medininagar: पांकी विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर लोकप्रिय नेता रहे लाल सूरज ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद इन दिनो पांकी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव-कस्बों में बदलाव यात्रा अभियान चला रहे हैं. बदलाव यात्रा के तहत सभी धर्म समुदाय के लोगों से मिलकर उनके सुख-दुख में भाग ले रहे हैं और लोगों का हाल चाल जान रहे हैं. इस दौरान लाल सूरज बदलाव यात्रा के तहत क्षेत्र में दौरा कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता लाल सूरज की तुफानी दौरा होने से पांकी विधानसभा क्षेत्र में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. बदलाव यात्रा के तहत क्षेत्र भ्रमण के दौरान लाल सूरज को लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. बदलाव यात्रा के तहत पांकी विधानसभा क्षेत्र के मनातू प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा.
लाल सूरज को कई जगहों पर लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. मौके पर लोगों ने लाल सूरज को भारी मतों से जीताने का संकल्प लिया. बता दें कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में इस बार कांग्रेस पार्टी लाल सूरज को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारेगी. लाल सूरज ने बदलाव यात्रा के दौरान पाया कि मनातू प्रखंड के ग्रामीण सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है. रोड में गड्ढा है या गड्ढों में रोड है पता ही नहीं चलता. विकास का कोई कार्य ही नहीं दिख रहा है. बीस वर्षों से क्षेत्र की जनता विकास के लिए तरस रही है. इस बदलाव यात्रा में हाजी अकमल खान साहब, अरबिंद सिंह, गयासुदीन, उमेश सिंह, अभिषेक मेहता, अजित मेहता, संतोष सिंह, शम्भू सिंह, अमित कुमार, सिद्धार्थ सिंह व दीपक मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – छह उग्रवादी व नक्सली जेल में बंद, दो मारे गये, फिर भी ये NIA के मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल
Leave a Reply