Medininagar: पांकी विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी विनोद सिन्हा इन दिनों लोगों के बीच पहुंचकर जनसभा कर रहे हैं. इसी क्रम केकरगढ़ पंचायत के पोरसम जांजोताल लोहरसीचट्टी पहुंचे. वहां विनोद ने लोगों को संबोधित किया. कहा कि कुछ लोग राजनीति को कमाई का साधन समझकर आते हैं. जनता को विकास के सपने दिखाते हैं और चले जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आज लोग जागरूक हो चुके हैं. इसलिए राजनीति में आकर जनता को गुमराह करने वाले नेताओं के दिन लद चुके हैं. पांकी की जनता ने अपना मूड बना लिया है कि अबकी बार किसी नेता को नहीं, बल्कि अपने बेटे-भाई को मौका देंगे. उन्होंने कहा कि विकास के मामले पांकी विधानसभा क्षेत्र काफी पीछे है. आज भी लोग पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क की समस्या से त्रस्त हैं. मौके पर शैलेन्द्र कुमार, बबलू भुइयां व दिलीप कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – छह उग्रवादी व नक्सली जेल में बंद, दो मारे गये, फिर भी ये NIA के मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल
[wpse_comments_template]