LagatarDesk : LED टीवी की कीमतें 1 अप्रैल से बढ़ सकती हैं. पिछले एक महीने में वैश्विक बाजारों में ओपन-सेल पैनल की कीमतों में 35 फीसदी बढ़ गयी है. पैनासोनिक, Haier और थॉमसन सहित ब्रांड्स इस साल अप्रैल से कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं. जबकि एलजी ने ओपन-सेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण पहले ही कीमतें बढ़ा दी हैं.
इसे भी पढ़े : पहान सम्मेलन 14 मार्च को मोरहाबादी में, सरना समिति ने दीक्षांत मंडप का किया निरीक्षण
पैनल की कीमतों में वृद्धि के कारण बढ़ेगा टीवी के दाम
पैनासोनिक इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि पैनल की कीमतें लगातार… बढ़ रही हैं. इसलिए टीवी की भी कीमतों में इजाफा हो रहा है. संभावना है कि अप्रैल तक टीवी की कीमतें और बढ़ सकती हैं. मनीष शर्मा ने बताया कि अप्रैल तक टीवी की कीमतों में 5 से 7 फीसदी का इजाफा हो सकता है.
इसे भी पढ़े :CM हेमंत ने कहा- कुपोषण से लड़ने के लिए 5 लाख घरों में बनेगी पोषण वाटिका
टीवी बनाने में 60 फीसदी यूनिट पैनल का
हायर अप्लायंस इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रैगांजा ने भी बताया कि टीवी की कीमतों को बढ़ाने के अलावा उनके पास कोई और कोई रास्ता नहीं है. ब्रैगांजा ने कहा कि ओपन-सेल की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हुई है. और आगे भी इसमें बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इसी तरह पैनल के दाम बढ़ेंगे तो टीवी की कीमतों में भी वृद्धि करनी होगी. ओपन-सेल पैनल टीवी निर्माण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसमें लगभग 60 प्रतिशत यूनिट शामिल है.
इसे भी पढ़े :सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस महिलाओं को समझती है बंधुआ मजदूर- सीपी सिंह
3 हजार से 4 हजार रुपये बढ़ जायेगी कीमत
सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL), थॉमसन और कोडक के लिए लाइसेंस धारी ने कहा कि बाजार में खुले सेल की कमी है. पिछले आठ महीनों में कीमतें तीन गुना तक बढ़ गयी हैं. SPPL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि पैनल की कीमतों में महीने-दर-महीने वृद्धि हो रही है. एलईडी टीवी पैनलों की कीमतों में 350 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि टीवी की प्रति-यूनिट लागत अप्रैल में कम से कम 2 हजार से 3 हजार रुपये बढ़ जायेगी.
इसे भी पढ़े :पानी के बदले पानी देने की तैयारी, डीवीसी बोकारो थर्मल और सिंचाई विभाग की पहल