Ranchi : झारखंड में नये डीजीपी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसको लेकर राज्य सरकार ने यूपीएससी को चार आईपीएस के नाम का पैनल भेजा है. जानकारी के मुताबिक, जिन आईपीएस का नाम भेजा गया है, उसमें अनिल पलटा, अनुराग गुप्ता, प्रशांत सिंह और अजय सिंह शामिल हैं. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पिछले महीने 1989 बैच के अजय कुमार, 1990 बैच के अनुराग गुप्ता, 1990 बैच के अनिल पालटा, 1992 बैच के प्रशांत सिंह, 1992 बैच के आरके मल्लिक, 1993 बैच के एमएस भाटिया, 1994 बैच की तदाशा मिश्रा व संपत मीणा और 1995 बैच के संजय आनंद राव लाठकर से बायोडाटा मांगा था.
डीजीपी की सेवानिवृत्ति से पहले सरकार भेजती है आईपीएस का नाम
बता दें कि डीजीपी का कार्यकाल दो साल का होता है. वर्तमान में 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता झारखंड के प्रभारी डीजीपी है. राज्य सरकार डीजीपी पद के पैनल के लिए आईपीएस अधिकारियों का नाम, उनका कार्यकाल व उनकी छवि आदि डीजीपी की सेवानिवृत्ति से तीन महीने पहले यूपीएससी को भेजती है.