NewDelhi : आज सोमवार से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. जान लें कि संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 28 फरवरी तक चला था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बजट सत्र के बारे में सूचना दी है कि इस दौरान राज्यसभा सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा की कार्रवाई शाम 4 से 10 बजे तक चलेगी.
सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा. सूत्रों के अनुसार देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए संसद के बजट सत्र में कटौती किये जाने पर मंथन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : अमित शाह ने सीएम चांडी से पूछा, क्या 10 साल का हिसाब सामने रखेंगे?
दो हफ्ते की कटौती करने का सुझाव
खबर है कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए संसद के बजट सत्र में कटौती की जा सकती है विभिन्न दलों के नेता इस विचार पर सहमत हैं. सूत्रों ने कहा कि यह अभी तक निर्णय नहीं किया गया है कि सत्र में कितने दिनों की कटौती होगी, लेकिन सुझाव है कि लगभग दो हफ्ते की कटौती की जाये. अंतिम फैसला सोमवार को सदन के नेताओं की बैठक में किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सिलीगुड़ी में सीएम ममता की पदयात्रा
संसद परिसर में सांसदों के टीकाकरण की व्यवस्था
लोकसभा सचिवालय ने संसद परिसर के अंदर सांसदों के टीकाकरण की व्यवस्था भी की है. टीकाकरण अभियान के बाद सुबह 11 बजे से दोनों सदनों की एक साथ बैठक किये जाने की बात कही गयी है. वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण संसद की बैठक दो सत्रों, राज्यसभा की बैठक सुबह और लोकसभा की बैठक शाम में होती है.
बजट सत्र का दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक तय है. बता दें कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : CBI-ED जैसी संस्था के माध्यम से गैर BJP शासित राज्यों को परेशान कर रही मोदी सरकार- शरद पवार
पहले चरण में 99.5 प्रतिशत काम हुआ था
बजट सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा में 99.5 प्रतिशत काम हुआ था. इस दौरान, लोकसभा 50 घंटे के तय समय के मुकाबले 49 घंटे और 17 मिनट बैठी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 16.39 घंटे तक चली. इस चर्चा में 130 सदस्यों ने भाग लिया. बजट पर चर्चा के लिए 10 घंटे तय किये गये थे, लेकिन सदन में 14 घंटे से ज्यादा समय तक बहस हुई. बजट चर्चा में 117 सांसद शामिल हुए.