Ranchi: राजधानी में तेजी से गर्मी बढ़ रही है. नदी, तालाब और चापानल का जल स्तर घटने लगा है. सांसद और सामाजिक संगठनों की सहायता से जल संग्रह प्याऊ बनाए गए थे. लाखों रुपये खर्च कर शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों के पीने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी. स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह प्याऊ बनाए गए थे.
शहर के बालकृष्णा हाई स्कूल के सामने, शहीद चौक और लाइन टैंक रोड के प्याऊ अब खराब हो गए हैं. देखरेख के अभाव में ये प्याऊ बंद हो गए हैं और इन स्थानों पर सामान की बोरियां रखी जा रही हैं.
प्याऊ के सभी नल टूट चुके हैं और बंद पड़े प्याऊ के कारण लोगों को पानी पीने के लिए तरसना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्याऊ बनते समय लोगों को काफी खुशी थी, लेकिन चंद सालों में ही ये बंद हो गए हैं. प्याऊ के नलों से पानी निकलना बंद हो गया है और इन प्याऊ में अब कोचिंग के पोस्टर चिपकाने का काम हो रहा है.
शहीद चौक
शहीद चौक स्थित पूर्व सांसद द्वारा 2008 में प्याऊ बनाया गया था. कुछ वर्षों में ही यह खराब हो गया और लगभग पांच से सात साल से यह खराब पड़ा हुआ है. इसे देखने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है.
बालकृष्णा प्लस टू स्कूल
बालकृष्णा प्लस टू स्कूल के सामने भी सामाजिक संस्थाओं की सहायता से पानी पीने की व्यवस्था की गई थी. सैकड़ों लीटर क्षमता वाला प्याऊ बनाया गया था, जिसमें चार-पांच नल लगाए गए थे. लेकिन पिछले तीन साल से यह खराब पड़ा हुआ है. प्याऊ के ठीक सामने नल लगाए गए हैं, जिनका उपयोग लोग अपने जरूरी काम के लिए कर रहे हैं.
लाइन टैंक रोड
लाइन टैंक रोड में 2015 में प्याऊ बनाया गया था. लेकिन कुछ सालों में ही यह बंद हो गया. प्याऊ में लगाए गए नल भी अज्ञात लोगों द्वारा निकाल लिए गए. यह प्याऊ पिछले चार साल से खराब पड़ा हुआ है और इसे देखने के लिए कोई नहीं आया है.