राहगीरों के लिए लगा जल संग्रह प्याऊ खराब, देखरेख के अभाव में टाइल्स भी उखड़ रहे

Ranchi: राजधानी में तेजी से गर्मी बढ़ रही है. नदी, तालाब और चापानल का जल स्तर घटने लगा है. सांसद और सामाजिक संगठनों की सहायता से जल संग्रह प्याऊ बनाए गए थे. लाखों रुपये खर्च कर शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों के पीने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी. स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह प्याऊ बनाए गए थे. शहर के बालकृष्णा हाई स्कूल के सामने, शहीद चौक और लाइन टैंक रोड के प्याऊ अब खराब हो गए हैं. देखरेख के अभाव में ये प्याऊ बंद हो गए हैं और इन स्थानों पर सामान की बोरियां रखी जा रही हैं. प्याऊ के सभी नल टूट चुके हैं और बंद पड़े प्याऊ के कारण लोगों को पानी पीने के लिए तरसना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्याऊ बनते समय लोगों को काफी खुशी थी, लेकिन चंद सालों में ही ये बंद हो गए हैं. प्याऊ के नलों से पानी निकलना बंद हो गया है और इन प्याऊ में अब कोचिंग के पोस्टर चिपकाने का काम हो रहा है.
Leave a Comment