Lohardaga: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का लातेहार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाने के क्रम में कुड़ू बस स्टेंड पर किशोर सिंह की अगुवाई में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. उनके साथ अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष बेलाल खान भी थे. वहीं कुड़ू बस स्टैंड पर भारतीय जनता पार्टी और आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया. चिराग पासवान ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड प्रदेश में एनडीए गठबंधन की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार अपने हर वादे को पूरा करने में अब तक नाकाम साबित हुई है. कहा कि झारखंड प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन पूरे दम-खम के साथ चुनाव लड़ेगी और फतेह हासिल कर दिखाएगी. कहा कि हेमंत सरकार झारखंड की जनता को सिर्फ और सिर्फ गुमराह कर रही है जिसका करारा जवाब विस चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है और सरकार झूठा वाहवाही बटोरने में महारथ हासिल कर दिखा रहा है. हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि राज्य की बेटियां और युवा वर्ग पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हर क्षेत्र में बेरोजगारी को बढ़ावा देने का कार्य कर दिखाया है मौजूदा झारखंड प्रदेश की निकम्मा सरकार. मंत्री चिराग पासवान ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राज्य में भय की स्थिति हर वक्त बनी हुई है. यहां के जनता हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों से रति बराबर भी खुश नहीं हैं. इधर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का लातेहार जाने के दौरान कुड़ू बस स्टैंड पर स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से कुड़ू प्रखण्ड के आजसू नेता किशोर सिंह समाजसेवी हलीम अंसारी आजसू नेता जावेद खान बीजेपी नेता राजदीप सिंह, अमीत सिंह, राम रतन सिंह व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा
Leave a Reply