NewDelhi : सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कावड़ यात्रा-नेमप्लेट विवाद मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले पर पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिसमें कावड़ रूट पर दुकानदारों को अपनी पहचान उजागर करने काआदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पर स्टे लगाते हुए कहा कि दुकानदारों को अपना नाम या पहचान बताने की आवश्यकता नहीं है.
STORY | Kanwar Yatra: SC imposes interim stay on order asking eateries to display names of owners
READ: https://t.co/6SZoQLx0SV pic.twitter.com/TjEqTfZczl
— Press Trust of India (@PTI_News) July 22, 2024
कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को करेगा
कोर्ट के अनुसार दुकानदारों को बस बताना होगा कि उसकी दुकान पर शाकाहारी या फिर मांसाहारी खाना बेचा जा रहा है. स्टे लगाने के साथ ही कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर याचिकाकर्ता अन्य राज्यों को भी इसमें शामिल करना चाहते हैं तो उन राज्यों को भी नोटिस दिया जायेगा. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को करेगा.
जान लें कि एनजीओ एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. आज सोमवार को जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने इस पर सुनवाई करते हुए आदेश पर स्टे लगा दिया