Arvind Jayatilak
विश्व वन्यजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की ‘लिविंग प्लैनेट’रिपोर्ट (एलपीआर) 2022 का यह खुलासा चिंतित करने वाला है कि वन्यजीव आबादी में साल 1970 से 2018 के बीच तकरीबन 69 प्रतिशत की कमी आयी है. चूंकि यह रिपोर्ट 5230 नस्लों की तकरीबन 32000 आबादी पर केंद्रित है. लिहाजा इसकी विश्वसनीयता पर संदेह नहीं किया जा सकता. देखें तो यह पहली बार नहीं है, जब वन्यजीवों की घटती आबादी को लेकर चिंता जतायी गयी है. अभी गत वर्ष ही नेशनल ऑटोनामस यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि पृथ्वी अपने छठे व्यापक विनाश युग में प्रवेश कर चुकी है और वन्य जीवों के खत्म होने की प्रक्रिया जारी है. वैज्ञानिकों का आकलन है कि आगामी वर्षों में जीवों की कुल प्रजातियों में से तकरीबन 75 प्रतिशत विलुप्त हो सकती है. यह शोध प्रासीडिंग्स ऑफ द नेशलन एकेडमी ऑफ साइंसेज नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ. इस रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सौ वर्षों में धरती से 200 वर्टीबेट जीवों की प्रजातियां विलुप्त हुई है. जबकि इतनी प्रजातियों की विलुप्ति दस हजार वर्षों में होनी चाहिए थी. शोध के नतीजे बताते हैं कि अब तक पृथ्वी पर जितने जीव हुए उनमें से 50 प्रतिशत से अधिक लुप्त हो चुके हैं. इनकी संख्या अरबों में है. 1900 से 2015 के बीच स्तनपायी जीवों की प्रजातियों का इलाका 30 प्रतिशत घटा है. इनमें से 40 प्रतिशत प्रजातियों का इलाका 80 प्रतिशत तक कम हुआ है. गत वर्ष वर्ल्ड वाइल्ड फंड एवं लंदन की जुओलॉजिकल सोसायटी की रिपोर्ट से भी खुलासा हुआ था कि 2020 तक धरती से दो तिहाई वन्य जीव खत्म हो जाएंगे.
इस रिपोर्ट में कहा गया था कि दुनिया भर में हो रही जंगलों की अंधाधुंध कटाई, बढ़ता प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के कारण पिछले चार दशकों में वन्य जीवों की संख्या में भारी कमी आयी है. इस रिपोर्ट में 1970 से 2012 तक वन्य जीवों की संख्या में 58 प्रतिशत की कमी बतायी गयी है. हाथी और गोरिल्ला जैसे लुप्तप्राय जीवों के साथ-साथ गिद्ध और रेंगने वाले जीव तेजी से खत्म हुए हैं. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2025 तक 67 प्रतिशत वन्य जीवों की संख्या में कमी आ सकती है. यहां ध्यान देने वाली बात यह कि खत्म हो रहे जीवों में सिर्फ जंगली जीव ही नहीं, बल्कि पहाड़ों, नदियों एवं महासागरों में रहने वाले जीव भी शामिल हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 1970 से अब तक इन जीवों की संख्या में तकरीबन 81 प्रतिशत की कमी आयी है. जीवों के लुप्त होने का एक महत्वपूर्ण कारण इंसानों द्वारा शिकार का लालच भी है. उदाहरण के लिए आर्कटिक लोमड़ियों की संख्या तेजी से घट रही है. गत वर्ष पहले फिनलैंड की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था जस्टिस फॉर एनीमल ने यह चिंता जतायी कि इंसानी लालच की वजह से वन्य जीवों का अस्तित्व मिट रहा है. आसमान में अपने करतबों के लिए चर्चित पक्षी हेन हैरियर का बड़े पैमाने पर शिकार हो रहा है. इसी तरह चीनी पैंगोलिन और गेंडा की भी तादाद कम हो रही है. पिछले एक दशक में अफ्रीका में 1.11 लाख हाथी इंसनी क्रूरता का शिकार बने. भारत की बात करें तो यहां अवैध शिकार से सालाना 40 प्रतिशत हाथियों की मौत होती है.
इसी तरह 2006 से 2015 के बीच काजीरंगा पार्क में 123 गैंडों को शिकार बनाया गया. साल 2013-16 के बीच देश में संरक्षित 1200 से अधिक जानवरों का शिकार किया गया. गौर करें तो वन्य जीवन पर खतरे के महत्वूर्ण कारणों में 71.8 प्रतिशत शिकार, 34.7 प्रतिशत बढ़ता शहरीकरण, 19.4 प्रतिशत ग्लोबल वार्मिंग, 21.9 प्रतिशत प्रदूषण और 62.2 प्रतिशत खेत बनते जंगल मुख्य रूप से जिम्मेदार है. इसी तरह जलीय जीवों के अवैध शिकार के कारण भी 300 प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी हैं. जलीय जीवों के नष्ट होने का एक अन्य कारण फफूंद संक्रमण और औद्योगिक इकाइयों का प्रदूषण भी है. इसके अलावा प्राकृतिक आपदाएं, विभिन्न प्रकार के रोग, जीवों की प्रजनन क्षमता में कमी भी प्रमुख कारण हैं. इन्हीं कारणों की वजह से यूरोप के समुद्र में ह्वेल और डॉल्फिन जैसे भारी-भरकम जीव तेजी से खत्म हो रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक, भीड़-बकरियों जैसे जानवरों के उपचार में दिए जा रहे खतरनाक दवाओं के कारण भी पिछले 20 सालों में दक्षिण-पूर्व एशिया में गिद्धों की संख्या में कमी आयी है.
भारत में ही पिछले एक दशक में पर्यावरण को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गिद्धों की संख्या में 97 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. वन्य जीवों के वैश्विक परिदृश्य पर नजर डालें तो पृथ्वी के समस्त जीवधारियों में से ज्ञात एवं वर्णित जातियों की संख्या लगभग 18 लाख है, लेकिन यह संख्या वास्तविक संख्या के तकरीबन 15 प्रतिशत से कम है. जहां तक भारत का सवाल है तो यहां विभिन्न प्रकार के जीव बड़ी संख्या में पाए जाते हैं. जीवों की लगभग 75 हजार प्रजातियां पायी जाती हैं. इनमें तकरीबन 350 स्तनधारी, 1250 पक्षी, 150 उभयचर, 2100 मछलियां, 60 हजार कीट व चार हजार से अधिक मोलस्क व रीढ़ वाले जीव हैं. भारत में जीवों के संरक्षण के लिए कानून बने हैं, लेकिन इसके बावजूद भी जीवों का संहार जारी है. जैव विविधता को बचाने के लिए आवश्यक है कि जीवों को बचाया जाए. वन क्षेत्र को कम करके कृषि विस्तार की योजनाओं पर भी रोक लगनी चाहिए. स्थानान्तरण खेती को नियंत्रित किया जाए. नगरों के विकास के लिए वनों की कटाई पर भी रोक लगनी चाहिए. लेकिन त्रासदी है कि संपूर्ण विश्व में बड़े पैमाने पर वनों की कटाई जारी है. उचित होगा कि वैश्विक समुदाय वन्य जीवों को बचाने के लिए ठोस रणनीति बनाए, अन्यथा वन्य जीवों की विलुप्ति मानव जीवन को भी संकट में डाल सकती है.
डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं.