Bermo : बेरमो अनुमंडल की ललपनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी के शातिर अपराधी के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. ललपनिया थाना प्रभारी छोटेलाल साव ने बताया कि आवासीय कॉलोनी के एफ टाइप में पिछले कुछ दिनों से यूपी के प्रतापगढ़ का रंजीत यादव अर्जुन साव के क्वार्टर में साथ रह रहा था. पुलिस को इसकी भनक लगी तो क्वार्टर में छापामारी कर रंजीत यादव के साथ अर्जुन साव और कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. एक युवक के पास से कट्टा व दो कारतूस 315 बोर का बरामद किया गया है. रंजीत यादव प्रतापगढ़ के पतुलकी का, अर्जुन साव गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबूल गांव व तथा कुन्दन कुमार साडम का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की सभी सेवाओं एवं पदों में प्रोन्नति पर लगाई रोक