Palamu : पलामू के सदर थाना क्षेत्र से राजू तिर्की गिरोह के तीन अपराधियोें को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने की खबर है. पुलिस की छापामारी के क्रम में मौके से एक अपराधी फरार हो गया. पुलिस ने मौके से हथियार सहित 3 जिंदा गोलियां बरामद किये हैं. कई वीडियो और फोटो भी जब्त किये गये हैं. बता दें कि SDPO के विजयशंकर और थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि के नेतृत्व में हुई छापामारी की गयी. पुलिस कारर्वाई की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो डीसी के निजी अटेंडेट ने किया सदर अस्पताल में हंगामा, वीडियो वायरल
एक लाख का इनामी नक्सली गुजरात से गिरफ्तार
कई दिनों से फरार चल रहे 1 लाख इनामी नक्सली को पलामू पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार भाकपा माओवादी नक्सली पलामू जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार भाकपा माओवादी नक्सली कई घटनाओं में शामिल है. एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने कहा है कि कई दिनों से फरार चल रहा भाकपा माओवादी नक्सली गुड्डू सिंह गुजरात में रहकर काम कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित कर गुजरात भेजी गयी. वहां नक्सली गुड्डू सिंह को धर दबोचा गया.
इसे भी पढ़ें : ओरमांझी युवती हत्याकांड : एक महिला ने अपनी बेटी होने का किया दावा, कहा उसकी बेटी पिछले 3 महीने से है गायब