Nalanda: नदी में डूबने से मां व बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना सिलाव और एकंगरसराय थाना क्षेत्र का है. पहली घटना सिलाव थाना क्षेत्र के कहटैन घेरवा खंधा की है, जहां मां और बेटे का नदी में तीरता शव मिला. मृतकों की पहचान छबिलापुर थाना क्षेत्र केसरी बिगहा गांव निवासी कमलेश प्रसाद की 49 वर्षीय पत्नी सबिता देवी और उनका बारह वर्षीय पुत्र बंटी कुमार उर्फ़ सौरभ के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों नदी पार कर खेत में धान रोपनी के लिए गए थे. इसी दौरान मां बेटा एक साथ नदी में डूब गए. काफ़ी देर तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब नहीं मिला तो घर वापस आ गए.
शौच के लिए गए लोगों ने नदी में देखा शव
सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए गए तो वहां दोनों का शव नदी में दिखा. जिसके बाद थाना को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र अमनार खाड़ गांव की है, जहां सड़क किनारे नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. जब गांव के लोग शौच के लिए गए तो नदी में मिला. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज गया. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – छह उग्रवादी व नक्सली जेल में बंद, दो मारे गये, फिर भी ये NIA के मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल
[wpse_comments_template]