Chatra: सिमरिया पुलिस ने अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करी मे प्रयुक्त दो स्कूटी, एक बाइक और तीन मोबाइल भी जब्त किये गये. एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने बताया कि चतरा एसपी विकास पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र के लेपो के पोखरिया जंगल के पास कुछ लोग अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले हैं. इसके बाद छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम जंगल के पास पहुंची ही थी कि तीन लोग तीन अलग-अलग वाहनों से जंगल की ओर से निकलते दिखे. पुलिस ने तीनों को रोक कर तलाशी ली.
इस क्रम में स्कूटी की डिक्की से सफेद प्लास्टिक में रखा 1.8 किलो अफीम बरामद किया गया. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात लाख रुपये आकी गई है. पुलिस ने मौके से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी जिला के मरांगहदा गांव निवासी सुनील मुंडा (वर्तमान में टेटुआतरी लेपो टोला निवासी), सिमरिया थाना क्षेत्र के लेपो गांव निवासी अनिल कुमार वर्मा और उसके भाई छोटू कुमार के रूप में की है. एसडीपीओ ने बताया कि सुनील मुंडा खूंटी से अफीम की खेप लाता है और अनिल व छोटू के साथ मिलकर ऊंची कीमत पर बिक्री करता है. तीनों आरोपी पेशेवर तस्कर हैं. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा शिला गोपी प्रभारी राहुल दुबे, दारोगा सुनील कुमार सहित अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – बाबूलाल मरांडी ने कहा, झामुमो अब पति पत्नी की पार्टी, कांग्रेस के युवराज को चीन का तानाशाह पसंद है
[wpse_comments_template]