Hazaribagh: एनजीटी के आदेश लागू होने के बाद भी प्रखंड के विभिन्न नदी घाटों से बालू का अवैध उठाव लगातार जारी है. इसकी शिकायत विभिन्न माध्यमों से चौपारण प्रशासन को लगातार मिल रही थी, जिसके बाद चौपारण सीओ सजंय यादव व थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह भी गंभीर नजर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने रविवार को संयुक्त कार्रवाई कर चौपारण के चतरा मोड़ के समीप स्तिथ पेट्रोल पंप के पास से अवैध तरीके बालू लोड कर तस्करी के लिए जा रहे तीन ट्रैक्टर जब्त किए. इस संबंध में सीओ सजंय यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि रविवार को बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर चौपारण पुलिस को सुपुर्द कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए डीएमओ हजारीबाग को प्रेषित किया गया है.
वहीं पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को खड़ा कर मौके से फरार हो गया. सीओ सजंय यादव ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी बशर्ते सही इनपुट मिलनी चाहिए. वहीं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने भी बताया कि अवैध बालू ढुलाई किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी. पुलिस लगातार छापेमारी जारी रखेगी. बता दें कि अवैध बालू तस्कर बड़ी ही चालाकी से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बालू की तस्करी करते हैं. नदी घाटों से ट्रैक्टरों में बालू लोड करने के बाद आगे आगे बाइक से बालू तस्कर हमेशा ट्रैक्टर चालक को लोकेशन देते रहता है और प्रशासन की गाड़ी को देखते ही सतर्क हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय खान मंत्रालय ने झारखंड सरकार को 10 खनिज ब्लॉक की नीलामी करने का दिया निर्देश , चेतावनी भी दी
[wpse_comments_template]