Rohtas: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता गांव के पास की है. मृत तीनों युवकों की पहचान तिलौथू थाना क्षेत्र के बाबूगंज के रजनीश कुमार, पंकज कहार तथा लखन चौधरी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों दोस्त रविवार रात बाइक से बाहर से घर लौट रहे थे. अचानक बगल से दूसरी बाइक आ गई. जब तक दोनों बाइक सवार संभल पाते तब तक दोनों गाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई. इसमें दोनों बाइक सवार जमीन पर गिर गए. इसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर है. घायल छोटेलाल एवं बिट्टू को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें – आईसी-814 द कंधार हाइजैक विवाद : सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को बुलाया
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...