LagatarDesk: पाकिस्तान ने लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो एप टिक टॉक पर बैन लगा दिया है. पेशावर हाईकोर्ट में टिक टॉक पर अश्लील सामग्री फैलाने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की गयी थी. इसके बाद अदालत ने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) को टिक टॉक तक देश के लोगों की पहुंच को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था. गुरुवार को पीटीए ने इंटरनेट प्रोवाइडर्स को को तत्काल टिक टॉक को देश में ब्लॉक करने को कहा.
इसे भी पढ़ें: भारत में जबरदस्त हिट है ये कोरियाई टीवी ड्रामा, जानें क्यों
पहले भी लगा था बैन, 10 दिन में हटाया था
पाकिस्तान में सबसे पहले अक्टूबर, 2020 में बाइटडांस के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया गया था. उस वक्त टिक टॉक पर ‘अनैतिक’ और ‘असभ्य’ वीडियो दिखाने का आरोप लगा था. हालांकि सरकार ने 10 दिनों के अंदर ही इस बैन को हटा लिया था. कंपनी ने उस वक्त ‘अश्लील और अनैतिक सामग्री फैलाने’ वाले अकाउंट पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया था.
पीटीए ने गुरुवार देर रात एक ट्वीट में कहा- ‘पेशावर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पीटीए ने सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द टिक टॉक तक पहुंच को ब्लॉक कर दें’.
सुरक्षित और सकारात्मक माहौल है– टिक टॉक
उधर टिक टॉक का कहना है कि वह ऐप में सुरक्षित और सकारात्मक माहौल बनाये हुए है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम सामग्री का पता लगाने और समीक्षा करने के लिए प्रौद्योगिकियों और मॉडरेशन रणनीतियों को मिलाकर इस्तेमाल करते हैं. हमारी सेवा की शर्तों और सामुदायिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करनेवाले उन वीडियोज को हम हटाते हैं. साथ ही अकाउंट को बैन करते हैं.
इसे भी पढ़ें: Ranbir और Bhansali के बाद एक्टर Ashish Vidyarthi को हुआ कोरोना
विवादों में घिरा रहा है टिक टॉक एप
दुनिया के कई देशों में टिक टॉक काफी लोकप्रिय है. इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो और संगीत मिलाकर युवा अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रखते हैं. लेकिन कई देशों में यह ऐप विवादों में भी घिरा रहता है. चीनी कंपनी होने के कारण सुरक्षा और डाटा की गोपनीयता को लेकर भी चिंता बनी रहती है. पिछले साल चीन के साथ तनाव के बाद भारत ने भी कई चीनी ऐप को बैन कर दिया था. इनमें टिक टॉक भी शामिल था.