TISRI (GIRIDIH): बढ़ती गर्मी के साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में पेयजल समस्या भी गहराने लगी है. तिसरी प्रखंड के गांवों में लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहें हैं. हरखु चौक पर मुखिया फंड से सोलर संचालित पंप लगवाया गया जो महीनों से खराब पड़ा है. ग्रामीण हरखू ने बताया कि यह पिछले सात माह से खराब है. इस पंप से सौ लोग पानी प्रतिदिन पीतें हैं. राहगीर प्रदीप कुमार ने बताया कि इस पंप से पानी बराबर पीते थे परंतु इस भीषण गर्मी में भी यह खराब है. मुखिया अनीता हेंब्रम ने कहा कि जल्द इसे बनवा दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें:गिरिडीह : जिला परिषद की बैठक में जल नल योजना पर भारी हंगामा, जांच कमेटी बनाने का निर्णय
[wpse_comments_template]