विभिन्न जिलों के रसोइया संघ 29 जुलाई से 2 अगस्त तक विस के सामने करेगा धरना प्रदर्शन
झारखंड रसोईया संघ ने सरकार पर धोखाधड़ी और वादा खिलाफी का लगाया आरोप
Topachanchi : तोपचांची रसोईया संघ ने तोपचांची के हटिया मैदान में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैठक की. बैठक में झारखंड सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही नूतन देवी को बिना कारण कार्य से हटाये जाने को लेकर रोष प्रकट किया. संघ ने राज्य सरकार पर धोखाधड़ी और वादा खिलाफी का आरोप लगाया. कहा कि शिक्षा सचिव ने बीते साल 3 अगस्त को रसोइयों की पांच सूत्री मांगों को लेकर दो माह के अंदर लागू करने का लिखित आश्वासन दिया था. लेकिन एक साल होने के बाद भी हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया. सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. विभिन्न जिलों के रसोइया संघ 29 जुलाई से 2 अगस्त तक झारखंड विधान सभा के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे.
इस संबंध में रसोइया संघ के जिला अध्यक्ष मुन्ना खान ने बताया कि आज भी रसोइया को मात्र 66 रुपये और 66 पैसे की दर से मानदेय दिया जाता है. रसोइया के साथ अन्याय किया जा रहा है. संघ ने सभी रसोईया संयोजिका को स्थाई करने, सभी को न्यूनतम वेतन देने, पांच लाख का निशुल्क बीमा, साल में दो सेट साड़ी व पेंशन स्कीम लागू करने औप ग्रेच्युटी का लाभ देने की मांग की थी. मुन्ना खान ने कहा कि अगर हमारी मांगों को दरकिनार किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ मत प्रयोग के लिए सभी रसोइया बाध्य होंगे. मौके पर जिला अध्यक्ष मुन्ना खान, कोसाध्यक्ष कैलाश प्रसाद, डीलू राम, उषा देवी, अनिता देवी, सुभद्रा देवी , सरस्वती देवी , शीला देवी, अमीना बीबी, नाजरा खातून, कुलसुम बीबी, नूतन देवी, बसंती देवी, जामुन देवी, सहित दर्जनों रसोइया संयोजिका मौजूद रहे.
Leave a Reply