1000 फलदार पौधे का किया वितरण
Topachanchi : झारखंड खतियानी बुद्धिजीवी मंच (जेकेबीएम) के सौजन्य से तोपचांची के मानटांड़ में एक हजार फलदार पौधे का वितरण किया गया. इसमें आम, जामुन, काजू, कटहल, डूमर सहित अन्य फलदार पौधे शामिल है. मौके पर बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों तक पहुंचाना है, ताकि प्राकृति को बचाया जा सके. वहीं तुलसी महतो ने कहा कि इस बार पूरे प्रखंड में 12 हजार पौधे लगाने का जेकेबीएम ने संकल्प लिया है, ताकि झारखंड के अस्तित्व और जल-जंगल-जमीन की रक्षा की जा सके. मंच ने वहां उपस्थित लोगों को पेड़ का महत्व और उसे बचाने का संकल्प दिलाया. मौके पर किशोर कुमार महतो, रविंद्र महतो, राजेश कुमार, तुलसी महतो, मुकेश महतो, गौतम कुमार, संतोष कुमार, सबिता देवी सहित दर्जनों जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Leave a Reply