Lagatar desk : अमेरिकी संसद में घुस कर हिंसा पर उतारू ट्रंप समर्थकों को काबू में करने के लिए पुलिस की कार्रवाई में चार लोगों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को उस समय हुई, जब संसद भवन में ट्रंप और बाइडेन को मिले इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की गिनती की जानी थी. इस घटना के बाद वाशिंगटन डीसी में 15 दिन के आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है. जो बाइडेन ने इस घटना को राजद्रोह बताया है.
इसे भी पढ़ें –लापता हैं गढ़वा के DMO योगेंद्र बड़ाईक, DC ने सचिव से कहा – दूसरे की करायें पोस्टिंग
ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर किया हमला
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को मिली हार के बाद भी उनके समर्थक मानने को तैयार नहीं है. ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाकर वोटों की दोबारा गिनती के लिए लगातार दबाव बनाते रहे हैं. इसी बीच ट्रंप समर्थकों ने भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह कैपिटल बिल्डिंग पर हमला बोल दिया. कैपिटल बिल्डिंग में ही संसद के दोनों सदनों (हाउज ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट) की बैठक होनी थी. इस बैठक में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन को मिले इलेक्टोरल कॉलेज वोटों को गिना जाना था. पुलिस कर्मियों की कम संख्या का फायदा उठाकर ट्रंप समर्थक संसद की बिल्डिंग के अंदर जा पहुंचे और उपद्रव करने लगे.
इसे भी पढ़ें –भारत तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम, 21 यूनिकॉर्न कंपनी का वैल्यू 73.2 अरब डॉलर
अमेरिकी संसद में चली गोली, 4 लोगों की मौत
पुलिस ने उपद्रव कर रहे ट्रंप समर्थकों को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा बढ़ता गया. इस दौरान गोली चल गयी, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार इस हंगामे में चार लोगों की मौत हो गयी है. इनमें से तीन की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इस झड़प में कई अधिकारियों के घायल होने की भी सूचना है. बाद में नेशनल गार्ड्स ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया. स्थिति को देखते हुए वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वाशिंगटन के मेयर ने 15 दिन की इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है.
इसे भी पढ़ें –आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
जो बाइडेल ने हमले को बताया राजद्रोह
दूसरी तरफ नव निर्वाचित जो बाइडेन ने इस हमले को राजद्रोह करा दिया है. उन्होंने कहा है कि यह हमरी कल्पना का अमेरिका नहीं है. इस घटना के बाद ट्रंप के कई सहयोगी और रिपब्लिकन पार्टी के सांसद भी उनके खिलाफ हो गये और उन पर महाभियोग चलाने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –बेरमो : 11 दिन बाद एक और युवक की मुंबई में मौत, मछली पकड़ने का करता था काम