Ranchi: छिनतई और बाइक चोरी में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में किशोरगंज का पवन कुमार मिश्रा और जालान रोड का रहने वाला विकास कुमार शामिल है. इनके पास से चोरी का तीन मोबाइल, चार बाइक, एक स्कूटी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. इन दोनों को पुलिस ने चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड़ से गिरफ्तार किया. इसको लेकर सोमवार को चुटिया थाना की पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों के द्वारा 13 सितंबर को शोभा कुमारी नाम के महिला से चुटिया थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पास हाथ से मोबाइल फोन छिनतई कर भागने की घटना को अंजाम दिया था. दोनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर इनके द्वारा रांची शहर के विभिन्न जगहों से चोरी किये गए चार बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें – ग्लोबल री इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
[wpse_comments_template]