Ranchi : राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की स्थिति काफी दयनीय है. वित्तीय वर्ष 2020-21 की योजना साढ़े चार महीने के अंदर पूरा करना है. अब अगर हर दिन दो हजार आवास का निर्माण होगा, तभी इस वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत आवासों के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा. ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कोरोना संकट की वजह से योजना की रफ्तार धीमी होने की बात कहते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि पिछले चार वित्तीय वर्ष में राज्य में कभी भी स्वीकृत आवासों के लक्ष्य को पूरा नहीं किया है.
केवल छह हजार आवास बने हैं
चालू वित्तीय वर्ष के साढ़े सात महीने बीत चुके हैं. राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष के लिए 4.31 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए 2.89 लाख लाभुकों ने पंजीकरण कराया है. इनमें 2.66 लाख लाभुकों का जीओ टैगिंग संभव हो पाया है. केंद्र ने 2.65 लाख आवास स्वीकृत किए हैं. हालत यह है कि अब तक केवल 6,488 आवास अब तक तैयार हुए हैं. बचे हुए 136 दिन में लगभग 2.60 लाख आवास का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है.
कभी भी लक्ष्य नहीं हो सका हासिल
राज्य में 2016-17 से लेकर 2019-20 तक कभी भी ग्रामीण आवास का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका. हर वर्ष स्वीकृत से कम आवासों के निर्माण हुए. 2016-17 में 2.30 लाख आवास स्वीकृत हुए और निर्माण 2.20 लाख हुए. 2017-18 में स्वीकृत आवास 1.59 लाख थे और निर्माण 1.48 लाख हुए. 2018-19 में स्वीकृत 1.38 लाख में 1.30 लाख बन पाए. इसी तरह 2019-20 में 3.21 लाख स्वीकृत आवास की जगह केवल 2.09 लाख निर्माण हुए.
कोरोना काल में हुआ काम
ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोराना संकट कम होने के बाद आवास योजना पर काम शुरू किया गया. बीते वर्ष के स्वीकृत आवासों के साथ-साथ इस वर्ष के भी कई आवासों का निर्माण हुआ. इसी का नतीजा है कि कोरोना संकट के दौर में बेहतर काम के लिए देश में झारखंड को पुरस्कृत किया गया. अब योजना पर तेजी से काम हो रहा है और काफी संख्या में आवासों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष में स्वीकृत आवास में ज्यादातर बन कर तैयार हो जाएंगे.
एक नजर में ग्रामीण आवास योजना की स्थिति
वर्ष 2016-17 2017-18 2018-19 2019-20 2020-21
लक्ष्य 230855 159052 138884 322000 431066
पंजीकृत 243920 164857 137828 328536 289969
जीओ टैगिंग 241311 163466 137093 325808 266799
स्वीकृत 230857 159053 138884 321122 265839
पूर्ण 220070 148327 130209 209925 6488