Hazaribagh: टाटीझरिया थाना क्षेत्र की खैरा पंचायत के नारायणपुर में रविवार रात पुलिस के भय से दौड़ने के दौरान दो युवकों में से एक की कुएं में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान नारायणपुर निवासी मुकेश कुमार यादव (26) के रूप में हुई है. इस हादसे के लिए ग्रामीण पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मृतक के भाई मनोज यादव व ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात को गश्ती के दौरान नारायण की दुकान पर टाटीझरिया थाना पुलिस पहुंची. पुलिस दल के पहुंचने पर पर दो लोग बेडमक्का निवासी छोटीलाल प्रसाद (33) और नारायणपुर निवासी मुकेश कुमार यादव को पुलिस दौड़ाने लगी. दोनों अपने बचाव के लिए भागे. भागने के क्रम में उस दुकान से पांच सौ फीट की दूरी पर दोनों अंधेरे में अलग-अलग कुएं में गिर गए. बाद में इनमें से एक छोटीलाल को ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन ने बाहर निकाला. वहीं मुकेश के बारे में पता नहीं चल पाया.
पुलिस दल के घटना स्थल से जाने के आधे घंटे के बाद लोग मुकेश के ढूंढ़ने लगे तो दूसरे कुएं से उसे निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मुकेश के लगभग दो वर्ष का एक बेटा और दस माह की एक बेटी है. घटना से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है. इसको लेकर ग्रामीण व परिजन पुलिस को दोषी ठहरा रहे हैं. घायल छोटीलाल ने बताया कि हम और मुकेश दोनों नारायण महतो की चॉमिन दुकान में थे. उसी वक्त वहां पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देख दुकानदार पीछे के रास्ते से भाग गया. हमलोग भी दुकान के पीछे के रास्ते से दौड़ने लगे. इस दौरान जब पुलिस द्वारा टार्च जलाया गया तो हम कुएं में गिर गए. वहीं टाटीझरिया थाना प्रभारी सुजीत कुमार का कहना है कि पुलिस की गश्ती दल को देखकर युवक भागने लगे. जिससे वे दोनों कुएं में गिरे. जानकारी मिली तो एक युवक को कुएं से निकाला गया.
केंद्रीय मंत्री और विधायक ने लिया संज्ञान
इधर, कोडरमा की सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने दूरभाष से इस घटना को संज्ञान में लिया. वहीं पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, प्रमुख संतोष मंडल, मुखिया कुमारी माधुरी, उपप्रमुख रवि वर्णवाल बीस सूत्री अध्यक्ष शिबू प्रसाद सोनी, रवि सिंह, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र पांडेय, महेश अग्रवाल, डीएन सिंह, ज्योतिष पंडा, मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश यादव, मिथिलेश वर्मा, पंचायत समिति सदस्य विनय कुमार दास, प्रबील प्रसाद, सोबरन महतो, सुरेश प्रसाद, प्रभु कुमार, अजय कुमार, महेंद्र प्रसाद, भोला प्रसाद, विष्णुगढ़ एसडीपीओ बीएन प्रसाद, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, विष्णुगढ़ थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार, दारू थाना प्रभारी मोहम्मद सफीक, टाटीझरिया बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज, सीओ नीलू टुडू आदि मौके पर मौजूद थे.
पत्नी को नौकरी और मुआवजा मिलेगा
इस संबंध में नारायणपुर में जनप्रतिनिधि प्रखंड, अंचल पदाधिकारी एवं प्रशासनिक वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में बैठक की गई, जिसमें सर्वसम्मति से मुकेश की पत्नी खुशबु कुमारी को सरकारी प्रावधान के अनुसार विभिन्न सुविधाएं देने पर सहमति बनी. मृतक की पत्नी को झरपो स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मी के पद पर नियुक्ति, आपदा कोष से चार लाख रुपये की सरकारी मदद, टाटीझरिया थाने में चौकीदार की नियुक्ति में प्राथमिकता देने के लिए वरीय पदाधिकारी द्वारा अनुशंसा और अंबेडकर आवास देने का आश्वासन दिया गया. इस सहमति के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें – कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसा : MCD प्रशासन जागा, 13 कोचिंग सेंटर सील, बुलडोजर एक्शन शुरू, LG पहुंचे, छात्रों से बात की