Ranchi: रांची डीसी से लेकर एसी, डीपीआरओ, एलआरडीसी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित लगभग सभी जिला प्रशासन अधिकारी साल के पहले दिन पर सरकारी छुट्टी न होते हुए भी अघोषित छुट्टी मना रहे है. कचहरी स्थित जिला प्रशासन बिल्डिंग में 2021 के पहले दिन पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि आज पहली जनवरी को सरकारी छुट्टी नहीं थी. हर विभाग को साल के पहले दिन काम करना है. पर रांची जिला प्रसासन में आमलोग भले ही वर्ष के पहली दिन को छुट्टी समझते हुए लगभग न के बरारबर आए पर अफसरों और अधिकारियों ने भी अपनी छुट्टी मनाई.
इसे भी पढ़ें- मौसम का हाल, साल 2019 की तुलना में 2020 में गर्म रहा दिसंबर का महीना
केवल जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में मौजूद
वैसे तो आज हर विभाग खुला हुआ था. पर लगभग सभी विभाग में अंदर अधिकारी नहीं थे. दो-चार कर्मचारी के साथ हर विभाग का गेट खुला हुआ था. लगभग 2 बजे तक कोई अधिकारी न आए थे ना ही उनके आने की सूचना उनके कर्मचारियों को थी. केवल जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह अपने विभाग में मौजूद थे. ज्यादातर कार्यालय 2 बजे से 4 बजे तक कर्मचारियों के भरोसे खुला हुआ था.
इसे भी पढ़ें- RANCHI के HARMU में खड़ी कार में लगी आग का VIDEO VIRAL
अधिकारियों के बारे में क्या कहते हैं कर्मचारी ?
ऑन-ड्यूटी कर्मचारियों से अधिकारियों के आने के बारे में पूछे जाने पर कुछ ने कहा कि हमें नहीं पता कब आएंगे, अभी तक नहीं आए हैं. अधिकारी लोग है अपने आने-जाने का समय नहीं बताते. कुछ ने यह भी कहा कि छुट्टी नहीं है पर मान लिजिए छुट्टी ही है. किसी ने यह भी कहा कि नया साल है समझ लिजिए छुट्टी ही है. ज्यादातर अधिकारी लोग इस दिन नहीं ही आते. डीसी खुद नहीं थे. पर दूसरे विभाग में कर्मचारियों से अधिकारी के आने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आएगें कि नहीं आएंगें ये आपको कैसे बता दे. अभी तक नहीं आए है. डीसी के साथ शायद कोई मिंटिग में होंगें या उनसे मिलने गए होंगें. मिलना है तो इंतजार किजिए.
इसे भी पढ़ें- JHARKHAND में कोरोना टीकाकरण का DRY RUN , सदर अस्पताल में तैयारी को लेकर हुई बैठक