Dhanbad: झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागा रेलवे फाटक निवासी रंजीत सिंह उर्फ पग्गी को अपराधियों ने गोली मार दी. फुसबंग्ला मोड के पास अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए धनबाद के पीएमसीएच किया रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें- बोकारो: लंबे समय बाद मोटरसाइकिल चोर हुआ गिरफ्तार, पुलिस को थी तलाश
वारदात के बाद क्या कर रहा प्रशासन ?
इधर घटना की सूचना पाकर जोरापोखर थाना सहित सिंदरी डीएसपी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने वारदात के स्थान से पिस्टल बरामद किया है. इधर वारदात की सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हाल है. फिलहाल घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- NGT का बड़ा फैसला, तीन महीने के भीतर कन्वेयर बेल्ट से कोयले की ढुलाई सुनिश्चित करे NTPC