Ranchi: झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम से मिला. इस दौरान शिक्षकों ने राज्य शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन के बयान से अवगत कराया. शिक्षकों की अस्मिता और भयमुक्त वातावरण से अवगत कराते हुए वायरल वीडियो एवं ऑडियो की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की. शिक्षा मंत्री ने शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षकों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा. राज्य के सभी शिक्षकों से अपील किया है कि अब चप्पल या जूता जो भी हो पहन लीजिए. अपने इस चप्पल आंदोलन को वापस लीजिए. शिक्षकों का सम्मान पूरे राज्य का सम्मान है. शिक्षा सचिव को इस मामले का पटाक्षेप करने का आदेश दिया है. शिक्षकों का सम्मान से खिलवाड नहीं होने दिया जायेगा. इस संबंध में निदेशक को भी तलब किया गया है. शिक्षकों के एमएसीपी पर सरकार की तरफ से सकारात्मक विचार रखने की बात भी कही. शिष्टमंडल में अमीन अहमद, विजय बहादुर सिंह एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार सहित मोर्चा के अन्य शिक्षक शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली बेसमेंट हादसा : IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह गिरफ्तार
Leave a Reply