Hathras : यूपी के हाथरस में एक सत्संग के दौरान हुई भगदड़ की घटना के एक दिन बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे और जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना. हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार को एक सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गयी थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
STORY | UP stampede: Adityanath meets injured in Hathras
READ: https://t.co/l3cvWkpsaS
VIDEO: pic.twitter.com/0VaoYNOGXr
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2024
सरकार इस घटना की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना है या साजिश
सरकार ने घटना के कारणों की जांच के लिए आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक और अलीगढ़ के मंडल आयुक्त की एक टीम गठित की है जो कि आज बुधवार को ही अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा था, हमारी सरकार इस घटना की तह तक जायेगी और साजिशकर्ताओं और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा देगी. राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच कर रही है. हम देखेंगे कि यह दुर्घटना है या साजिश.
योगी ने घटना पर राजनीति करने वाले दलों पर निशाना साधा
उन्होंने इस दुखद घटना पर राजनीति करने वाले दलों पर भी निशाना साधा और कहा, ऐसी घटना पर राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. यह पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने और पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने का समय है. सरकार इस मामले में संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय भोले बाबा के सत्संग में लाखों अनुयायी पहुंचे थे जहां भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गयी.
Leave a Reply