Lucknow : यूपी के कासगंज, सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला धीमर गांव में मंगलवार देर शाम शराब माफिया ने अपने साथियों के साथ कुर्की के लिए नोटिस चस्पां करने गये दारोगा अशोक पाल और सिपाही देवेंद्र कुमार सिंह को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
खबर है कि शराब माफिया ने सिपाही की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि दारोगा की हालत गंभीर बतायी गयी है. बताया गया कि दरोगा और सिपाही की वर्दी फाड़ दी गयी और हथियार छीन लिये. कई घंटे की तलाश के बाद दरोगा और सिपाही जंगल में लहूलुहान हालत में अलग-अलग स्थानों पर मिले.
इसे भी पढ़ें : LAC पर दिये गये बयान को लेकर राहुल गांधी ने राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह को बर्खास्त करने की मांग की
बुधवार तड़के पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की
सीएम योगी ने मृतक सिपाही के परिवारवालों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद बुधवार तड़के ने पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में शराब माफिया मोती के भाई को मार गिराया. सीएम ने घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. गुनाहगारों पर रासुका के तहत कार्रवाई के भी दिये निर्देश दिये गये हैं,
इसे भी पढ़ें : आज प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी लोकसभा में बोलेंगे, कल रात एक बजे तक चली कार्यवाही
शराब माफिया मोती का भाई एलकार सिंह मारा गया
सिढ़पुरा थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पुलिस शराब माफिया और उसके साथियों की तलाश करने में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हो गयी. पुलिस को देख अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कीं. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में शराब माफिया मोती के भाई एलकार सिंह को गोली लगी. एलकार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शराब माफिया का मैनपुरी कनेक्शन तलाश रही पुलिस
पुलिस पर हुए हमले का एक कनेक्शन मैनपुरी से भी जोड़ा जा रहा है. यहां मौके से एक बाइक पड़ी मिली है, जो बदमाशों की है. बता दें कि वर्ष 2016 में एटा के अलीगंज और मैनपुरी के कुछ क्षेत्रों में जहरीली शराब से 48 लोगों की जान चली गयी थी.
इसमें जहरीली शराब को मैनपुरी से ही अलीगंज और एटा के अन्य हिस्सों में भेजा गया था. इस घटना के बाद से लगातार शासन और प्रशासन की सख्ती से इस पर कुछ अंकुश तो लगा, लेकिन अभी भी चुपके-चुपके अवैध और कच्ची शराब का धंधा चलता रहता है.
पुलिस लाइन में देवेंद्र कुमार सिंह सलामी दी गयी
शहीद कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार सिंह आगरा के रहने वाले थे, पुलिस लाइन में देवेंद्र कुमार सिंह सलामी दी गयी.. एडीजी अजय आनंद, आईजी पीयूष मोर्डिया, पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर, जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत एडीजी अजय आनंद ने शहीद की अर्थी को कंधा भी दिया.
डाउनलोड करें “लगातार” एप, एक क्लिक पर पायें ताजातरीन खबरें – https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news