LagatarDesk: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का सुर्खियों में रहना कोई नयी बात नहीं है. कभी वह अपनी महंगी ड्रेस के चलते चर्चा में रहती हैं. वहीं कभी अपनी ज्यादा फीस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उर्वशी के मिस यूनिवर्स की जर्नी के पांच साल पूरे हो चुके हैं. वह इकलौती भारतीय महिला हैं, जिसने दो बार मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया. पहला टाइटल 2012 में और दूसरा 2015 में.
इसे भी पढ़ें:बेरमो : प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी दो बच्चों की मां, पति रिश्ते का देता रहा दुहाई
कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि उर्वशी ने एक पार्टी के लिए 4 करोड़ की डिमांड की. यह पार्टी दुबई में आयोजित की गयी थी. इस पार्टी में उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, उसकी कीमत को लेकर लोग बहुत हैरान हैं.
View this post on Instagram
न्यू ईयर पार्टी में उर्वशी ने पहना 32 लाख का गाउन
31 दिसंबर को नये साल के मौके पर दुबई में एक पार्टी आयोजित हुई थी. इस पार्टी में उर्वशी रौतेला ने मात्र 15 मिनट के लिए प्रस्तुति दी थी. इसके लिए उन्होंने मोटी फीस ली. इसके साथ ही उन्होंने लाखों रुपये की ड्रेस पहनकर भी सबको चौंका दिया. इस ड्रेस की कीमत जानकर आप भी सोच में पड़ जायेंगे.
इसे भी पढ़ें:पलामू : पारिवारिक विवाद में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
उर्वशी की इस ड्रेस को मशहूर डिजाइनर माइकल सिन्को ने डिजाइन किया था. उर्वशी के इस गाउन को बनाने में पूरे 150 घंटे लगे थे. इस ड्रेस की कीमत लगभग 32 लाख रुपये थी. हालांकि अभिनेत्री ने इतनी महंगी ड्रेस पहली बार नहीं पहनी है. वे इससे महंगी ड्रेस भी पहन चुकी हैं.
अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर बनी उर्वशी
इससे पहले उर्वशी अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर बनने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं. इस शो में उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, उसकी भी खूब चर्चा हुई थी. इसके अलावा उर्वशी ने 24 कैरेट असली सोने का आई शैडो लगाया था.
इसे भी पढ़ें:राखी सावंत ने किया अपने पति और शादी की सच्चाई का खुलास
उर्वशी को पिछली बार बड़े पर्दे पर ‘वर्जिन भानुप्रिया’ फिल्म में देखा गया है. और, अब वह तेलुगु और हिंदी भाषा में बन रही फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में नजर आयेंगी.
View this post on Instagram