वापस लौटे लोगों में से कुछ आदतन अपराधी बताये जा रहे हैं. कई गैंगस्टर भी हैं
NewDelhi : अमेरिका का मिलिट्री एयरक्राफ्ट C-17 आज बुधवार दोपहर एक बजे 104 भारतीयों के साथ श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे अमृतसर पर उतरा. जानकारी के अनुसार इसमें गुजरात के 33, पंजाब के 30, यूपी के तीन, हरियाणा के 33, चंडीगढ़ के दो और महाराष्ट्र के तीन लोग शामिल हैं. इस विमान में वे भारतीय शामिल थे, जो डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे थे. सभी वहां गैरकानूनी तौर से रह रहे थे. खबर है कि पंजाब सरकार ने भारत लौट रहे लोगों के लिए खास व्यवस्था की है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अनुसार राज्य सरकार ने अप्रवासियों के लिए खास काउंटर बनाये हैं.
VIDEO | Punjab: US aircraft carrying deported Indian immigrants lands at Amritsar Airport.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Lza2pRDvvg
— Press Trust of India (@PTI_News) February 5, 2025
अमेरिका से वापस भेजे गये अधिकतर भारतीय पंजाब और गुजरात के हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालते ही अमेरिका की लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों ने अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को देश से बाहर निकालने का अभियान चलाया है. जानकारी के अनुसार अमेरिका से वापस भेजे गये अधिकतर भारतीय पंजाब और गुजरात के हैं, वे डंकी रूट से वहां पहुंचे थे. पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमेरिकी सरकार के इस फैसले पर निराशा जताते हुए कहा कि इन लोगों ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है. इन्हें वापस भेजने के बजाय वहा स्थायी निवास प्रदान करना चाहिए था.
एनआईए, पुलिस और होम मिनिस्ट्री सभी अलर्ट पर हैं
सूत्रों के अनुसार एनआईए, पुलिस और होम मिनिस्ट्री सभी अलर्ट पर हैं. क्योंकि वापस लौटे लोगों में से कुछ आदतन अपराधी बताये जा रहे हैं. कई गैंगस्टर भी हैं. पुलिस के अनुसार इन लोगों में से कई ऐसे होंगे, जिनके प्रत्यर्पण की कोशिशें की जा रही थीं. वापस लौटे लोगों की पहचान की जायेगी. उसके बाद आगे की कार्र्वाई होगी,
डंकी रूट शब्द पंजाबी भाषा से निकला है
डंकी रूट की बात करें तो ये शब्द पंजाबी भाषा से निकला है, जिसमें डंकी का अर्थ एक स्थान से दूसरे स्थान पर उछलकर पहुंचने से है. इसी को इस्तेमाल करते हुए लोग भारत से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन जैसे तमाम देशों में पहुंच जाते हैं. वे ट्रैवल एजेंट्स का सहारा लेते हैं और अवैध दस्तावेज तैयार करा कर भारत से निकल जाते हैं. इस रूट का लाभ लेते हुए खूंखार अपराधी भी घटनाओं को अंजाम देकर देश छोड़कर भाग जाते हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3