खुलने के बाद बढ़ते गये गैस के दाम और कम होती गयी सब्सिडी
पहला टीका लगेगा IGIMS के सफाईकर्मी को
बिहार में कोरोना का पहला टीका इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सफाईकर्मी रामबाबू एवं दूसरा टीका उसी अस्पताल के एम्बुलेंस चालक अमित को लगाया गया. राज्य में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन और इसके उपकरण उपलब्ध हैं.बिहार के 300 केंद्रों पर पहुंचा वैक्सीन
कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए 12 जनवरी को ही सभी केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचा दिये गये हैं. इसके लिए 38 जिलों में 678 कोल्ड चेन पॉइंट बनाये गये हैं. पटना में राज्यस्तरीय वैक्सीन भंडार के अलावा सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, पूर्णिया, नालंदा और औरंगाबाद में नौ क्षेत्रीय वैक्सीन भंडार भी बनाये गये हैं. इसे भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-people-upset-due-to-pollution-of-pathadih-kol-vasari-living-difficult/18233/">धनबाद:पाथरडीह कोल वासरी के प्रदूषण से लोग परेशान, जीना हो रहा मुश्किल
टीका लेने वाले की 30 मिनट तक की जायेगी निगरानी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत इंतजाम किये गये हैं. वहां सैनिटाइजर और मास्क की उचित व्यवस्था की गयी है. इन केंद्रों पर 3 कक्ष बनाये गये हैं. पहला प्रतीक्षा कक्ष है, दूसरा टीकाकरण कक्ष और तीसरा कक्ष निगरानी कक्ष है. टीका लेने वाले व्यक्ति की निगरानी टीकाकरण के 30 मिनट बाद तक की जायेगी.28 दिनों बाद लगेगा दूरा डोज
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि टीका का पहला डोज लेने वाले को दूसरा डोज 28 दिनों बाद दिया जायेगा. दूसरा डोज भी उसी कंपनी के टीके का दिया जायेगा, जो पहले डोज में दिया गया था. इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य">https://lagatar.in/health-secretary-expressed-regret-over-objectionable-statement-ima-and-jhasa-withdrew-agitation/18240/">स्वास्थ्यसचिव ने आपत्तिजनक बयान पर जताया खेद, आइएमए व झासा ने लिया आंदोलन वापस

Leave a Comment