LagatarDesk: एक्टर वरुण धवन आज अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग सात फेरे लेने वाले हैं. शादी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस जमकर चल रही है. शादी की तैयारियों के साथ वरुण की बैचलर पार्टी भी खूब चर्चा में है. एक्टर के फैन पेज पर उनकी यह इनसाइड फोटो वायरल हुई है. इस फोटो में वरुण धवन के साथ इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्स और उनके करीबी लोग नजर आ रहे हैं. इस फोटो में वरुण सिल्वर कलर का कुर्ता, कोट-पैंट और पिंक ग्लासेज पहने हुए हैं. वे कैमरा के सामने हैप्पी पोज देते नजर आ रहे हैं. उनके साथ मनीष मल्होत्रा, कुणाल कोहली और बाकी करीबी भी कलरफुल ग्लासेज लगाए देखे जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: क्या एसपी व पुलिस के संरक्षण में चल रहा है जामताड़ा में अवैध कोयला कारोबार!
वरुण ने सेलीब्रेट की क्लोज फ्रेंड्स के साथ बैचलर्स पार्टी
शादी की वेन्यू में वरुण और नताशा की फैमिली पहुंची तब नताशा तो नजर आई मगर वरुण गायब दिखे. वेडिंग वेन्यू के करीब की एक लोकेशन पर बैचलर्स पार्टी पर रखी गई थी. खबरें हैं कि वे अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ बैचलर्स पार्टी सेलीब्रेट कर रहे थे. 22 जनवरी से ही वरुण-नताशा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कपल की शादी आज अलीबाग के मैंशन हाउस में होगी. ये एक आलीशान प्रॉपर्टी है जहां 25 कमरे हैं. शादी में बहुत कम लोगों को अमंत्रित किया गया है.
इसे भी पढ़ें: J&K : 5 किलोमीटर कंधे पर कश्मीरी पंडित का शव लेकर गांव पहुंचे मुस्लिम पड़ोसी
वरुण-नताशा की शादी को करण जौहर करेंगे होस्ट
वरुण-नताशा की शादी को करण जौहर होस्ट करेंगे. कपल ने अपनी संगीत सेरेमनी को जमकर एन्जॉय किया है. संगीत सेरेमनी को खास बनाने की पूरी जिम्मेदारी डायरेक्टर करण जौहर को सौंपी गई थी. इंडस्ट्री में करण को बेस्ट पार्टी ऑर्गेनाइजर के रुप में जाना जाता है. खुद करण जौहर भी होस्टिंग के साथ-साथ डांस करने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया ‘बजट’ मोबाइल ऐप
सीक्रेटेली हो रहे हैं शादि के फंक्शंस
वैसे वरुण-नताशा की शादी के सभी तैयारियां को सीक्रेट रखा जा रहा है. यहां तक की सभी स्टाफ को फोन ना इस्तेमाल करने को कहा गया है. साथ ही फोटोज क्लिक करने से भी मना किया गया है.