Ranchi : अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर नगर निगम की सफाई कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना पर हैं.यह धरना रातु रोड के वेजीटेबल मार्केट के थर्ड फ्लोर में नगर निगम के खिलाफ हो रहा है.सफाईकर्मियों की संख्या ज्यादा है, जिससे धरना स्थल उनके लिए छोटा हो गया है. जिससे अधिकांश सफाईकर्मी साग सब्जियों के दुकान और रास्ते में ही बैठ गये. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि इससे हम सब को परेशानी हो रही है. नगर निगम के कर्मियों को देखकर ग्राहक वापस लौट जा रहे हैं. जिससे लोग सड़क किनारे लगने वाले बाजार से ही सब्जी खरीद ले रहे हैं.
सब्जी विक्रेता गोवर्धन साहु ने बताया कि 50 किमी दूर से सब्जी खरीदकर लाये. लेकिन दुकान लगाने से पहले सैकड़ों कर्मचारी वेजीटेबल मार्केट पहुंच चुके थे. कहा कि यदि पहले मालूम रहता तो आज सब्जी की खरीद नहीं करते और दुकान बंद रखते.
दुकान लगाने वाले सूरत साहु ने कहा कि एक बार बोल देते हड़ताल के बारे में तो दुकान बंद कर देते. क्योंकि पता नहीं रहने पर ज्यादा सब्जी मैंने खरीद ली है, पता होता तो नहीं खरीदता. अब दुकान नहीं लगा पाने की वजह से सारी सब्जियां सड़ जाएगी.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग: वारंटी की तलाश में पड़ोसी के घर घुसी पुलिस, लोग नाराज
सफाईकर्मियों के हड़ताल से शहर में लग रहा है गंदगी का अंबार
रांच सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर में गंदगी ही दिख रही है.निगम की लगभग 400 छोटी-बड़ी गाड़ियां कचरा उठाव करती हैं, जो बंद हैं. अनिश्चितकालीन धरना में सफाईकर्मी,ड्राईवर, और सुपर वाइजर शामिल हैं. सुबह से ही सफाई कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंचने लगे थे. हड़ताल की वजह से कूड़ा कचरा उठाव नहीं हुआ. जिससे शहर के अंदर और बीच सड़कों पर कचरा जमा हो गया है. इससे राहगीरों को काफी मुश्किल हो रही है.
इसे भी पढ़ें – हेमंत अपने पिता की बात को मानें और पेड़ पर चढ़ने वाले को नौकरी दें -बाबूलाल
[wpse_comments_template]