LagatarDesk: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी को आज तीन साल पूरे हो गये. 11 दिसंबर 2017 को दोनों ने इटली में शादी की थी. विराट ने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- तीन साल और जीवन भर का एक साथ.
3 years and onto a lifetime together ❤️ pic.twitter.com/a30gdU87vS
— Virat Kohli (@imVkohli) December 11, 2020
अनुष्का ने लिखा – तीन साल हुए, जल्दी ही हम तीन होंगे
अनुष्का ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विराट के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- हमारे तीन साल हुए और जल्दी ही हम तीन होंगे. मिस यू… विराट और अनुष्का ने इसी साल सोशल मीडिया के जरिये एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि जनवरी 2021 में उनके घर नया मेहमान आयेगा.
देखें वीडियो
इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं विराट कोहली
कप्तान कोहली इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं और 17 दिसंबर को एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के बाद वह स्वदेश वापस लौट आयेंगे. विराट और अनुष्का ने लंबे अफेयर के बाद एक-दूसरे से शादी की थी. कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अनुष्का से मिलने के बाद मैं जिम्मेदार हो गया हूं और चीजों को बेहतर समझने लगा हूं. ये सब बातें मेरी कप्तानी में भी मदद करती हैं.
इसे भी पढें: टीवी का नंबर वन शो बना अनुपमां, जानें इसकी स्टारकास्ट के बारे में