NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां संसद में उनका भव्य स्वागत किया गया. सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग संग बैठक में पीएम ने कहा कि वो भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं. दो देशों के बीच ‘मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन’ सहयोग का प्रतीक बन गया है. “सिंगापुर सिर्फ एक भागीदार देश नहीं है, बल्कि हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है. हम भारत में कई सिंगापुर भी बनाना चाहते हैं और इसके लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं. लॉरेंस वोंग के साथ बैठक में पीएम मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारे बीच जो मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन बना है, वो एक पथ-प्रदर्शक तंत्र है. स्किल, डिजटलाइजेशन, मोबिलिटी, एडवांस मैनिफ्रक्चरिंग, एआई, स्वास्थ्य सेवा, साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्र में सहयोग का प्रतीक बन गया है.
Watch: PM Narendra Modi & Singapore PM Lawrence Wong visit AEM Holdings Ltd. facility in Singapore. pic.twitter.com/umk4G6DPYa
— IANS (@ians_india) September 5, 2024
मोदी और लॉरेंस वोंग ने एईएम होल्डिंग्स लिमिटेड फेसेलिटी का किया दौरा
पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने सिंगापुर में एईएम होल्डिंग्स लिमिटेड फेसेलिटी का दौरा किया. दोनों की मौजूदगी में भारत और सिंगापुर के बीच डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य और चिकित्सा, शैक्षिक सहयोग और कौशल विकास और भारत-सिंगापुर सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम साझेदारी के क्षेत्र में कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये. वार्ता से पहले पीएम मोदी का सिंगापुर संसद भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम वोंग ने संसद भवन में एक-दूसरे देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधियों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने विजिटर बुक पर हस्ताक्षर भी किये. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात सिंगापुर के पीएम वोंग के प्रधानमंत्री बनने और पीएम मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने के कुछ दिनों बाद हुई है. पीएम मोदी ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि आपके गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है. मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई. मुझे विश्वास है कि 4जी के नेतृत्व में सिंगापुर और भी तेजी से प्रगति करेगा.
"The discussions with my friend, PM Lawrence Wong continued today. Our talks focused on boosting cooperation in areas like skilling, technology, healthcare, AI and more. We both agreed on the need to boost trade relations.
Lawrence Wong" – tweets PM Narendra Modi pic.twitter.com/VYyv4CAXLJ
— IANS (@ians_india) September 5, 2024
सिंगापुर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र खोला जायेगी : PMO
सिंगापुर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र खोला जायेगा. पीएमओ इंडिया ने इसकी घोषणा की है. इसकी जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक्स पर पोस्ट कर दी.
PMO India announced that a Thiruvalluvar Cultural Centre will open in Singapore: tweets Union Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/tJvcHszEqH
— IANS (@ians_india) September 5, 2024