Search

इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान से भी पीछे हैं हम, Ookla की लिस्ट में भारत 129वें नंबर पर

LagatarDesk: भारत">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4">भारत

दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेट डेटा यूज करता है. लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत काफी पीछे है. भारत और अन्य देश काफी बेसब्री से 5G का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन असलियत यह है कि 4G मोबाइल और इंटरनेट स्पीड घटती ही जा रही है. इंटरनेट स्पीड में देशों की रैंकिंग करने वाले Ookla">https://www.speedtest.net/">Ookla

ने नयी लिस्ट जारी कर दी है. भारत इन दोनों मामलों में पाकिस्तान से भी पीछे है. इसे भी पढ़े:सांठगांठः">https://lagatar.in/modi-government-gave-trp-and-contracts-arnab-and-republic-content-with-radical-and-radical-nationalism/20001/">सांठगांठः

मोदी सरकार ने टीआरपी व ठेके दिये, अर्नब व रिपब्लिक ने उग्र व कट्टर राष्ट्रवाद वाले कंटेंट

ब्रॉडबैंड स्पीड लिस्ट में भारत 65वें स्थान पर

Ookla  ने 139 देशों को इस लिस्ट में शामिल किया है. Ookla 2020 के ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स में भारत का स्थान 129वें नंबर पर है. वहीं ब्रॉडबैंड स्पीड की लिस्ट में Ookla ने 176 देशों को शामिल किया है. भारत इस लिस्ट में 65वें नंबर पर है. इसे भी पढ़े:पलामू">https://lagatar.in/19993-2more-than-40-complainants-reached-dcs-janata-darbar/19993/">पलामू

: डीसी के जनता दरबार में 40 से अधिक फरियादी पहुंचे  

इंटरनेट स्पीड में कतर आगे, ब्रॉडबैंड में थाईलैंड शीर्ष पर

कतर मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में दक्षिण">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A6%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BF%E0%A4%A3_%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE">दक्षिण

कोरिया और यूएई को पीछे करके पहले स्थान पर आ गया है. वहीं ब्रॉडबैंड स्पीड में HongKong और सिंगापुर को पीछे छोड़ कर थाईलैंड लिस्ट में पहले स्थान पर रहा.

भारत में मोबाइल डाउनलोड की औसत स्पीड 4.4 फीसदी  घटकर 12.91 Mbps  रह गयी.  नवंबर में यह 13.5 Mbps थी.  हालांकि देश में मोबाइल अपलोड की स्पीड में थोड़ा सुधार देखा गया है. यह 1.4 फीसदी बढ़कर  4.97 Mbps हो गयी. जबकि नवंबर में यह 4.90 Mbps थी. इसे भी पढ़े:अयोध्या">https://lagatar.in/former-cji-ranjan-gogoi-gets-z-security-who-announced-historic-verdict-on-ayodhya-ram-temple/19994/">अयोध्या

राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले पूर्व CJI रंजन गोगोई को मिली Z+ सिक्योरिटी

भारत पड़ोसी देशों में केवल बांग्लादेश से आगे

अपने 6 प्रमुख पड़ोसी देशों में भारत में मोबाइल इंटरनेट स्पीड सिर्फ बांग्लादेश से बेहतर है. वहीं मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान 6 स्थान फिसलकर 114वें नंबर पर पहुंच गया है. इसके बावजूद वह चीन को छोड़ अपने बाकी पड़ोसी देशों से बेहतर स्थिति में है. इसे भी पढ़े:कृषि">https://lagatar.in/how-long-will-the-modi-government-take-regarding-agriculture-law-the-worse-the-image/19990/">कृषि

कानून को लेकर मोदी सरकार जितनी देर करेगी, उतनी ही छवि खराब होगी

पैमानों में बदलाव के बाद बढ़ी देशों की संख्या

1 जनवरी 2019 से रैंकिंग के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले पैमानों में बदलाव किया गया है. इसके मुताबिक इस रैंकिंग में शामिल होने के लिए किसी भी देश में कम से कम 300 मोबाइल या ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर का होना जरूरी है. इससे पहले मोबाइल यूजर्स की संख्या 670 और ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर्स की संख्या कम से कम 3333 होना जरूरी था. नये पैमानों के बाद रैंकिंग में शामिल होने वाले देशों की संख्या बढ़ गई है. इसे भी पढ़े:भारी">https://lagatar.in/stock-market-closed-with-heavy-fall-700-points-broken-sensex/19985/">भारी

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 700 अंक टूटा सेंसेक्स

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp