Dhanbad : सोमवार से बीसीसीएल मुख्यालय पर आईटीआई अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने नियमितीकरण (नियुक्ति) की मांग को लेकर सप्ताहव्यापी उपवास कार्यक्रम शुरू किया. प्रशिक्षुओं ने बताया केंद्र सरकार के कौशल विकास योजना के तहत वर्ष 2016 में अप्रेंटिस की भर्ती निकाली गई थी. बीसीसीएल के सभी 12 एरिया से 3000 अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने एक वर्ष की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली है.
इसे पढ़ें- बेरमोः पुलिस की कार्यशैली पर सवाल,7 माह बाद भी दुष्कर्म का आरोपी ओपी सिंह फरार
ट्रेनिंग के दौरान 7 हजार रुपये पारिश्रमिक भी दिया गया. प्रशिक्षुओं ने कहा की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद हमें नियमित करने के बजाय बेरोजगार बैठा दिया गया है.
ठगा महसूस कर रहे युवक
अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने मांग की है की उन्हें नियमितिकरण करते हुए उनकी नियक्ति हो की जाए. युवकों ने कहा की बीसीसीएल में श्रम शक्ति की भारी कमी है. इसका सीधा असर कोयले के उत्पादन पर भी पड़ रहा है. इस लिहाज से नियमित भर्ती अनिवार्य है. कोरोनाकाल में रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. युवकों ने कहा की नियमित भर्ती की मांग को लेकर सभी प्रशिक्षु आंदोलन करने को विवश हैं.