Vinit Abha Upadhyay
Ranchi: अपनी शादी को टालने का साहस दिखाते हुए खूंटी की एक 14 वर्षीय लड़की ने पहले अपने बाल कटवा लिए, फिर अपना रूप-रंग काला कर लिया. इतना ही नहीं बदसूरत दिखने का उसने हर संभव प्रयास किया. क्योंकि उसे पता चला कि उसके भाई और भाभी उसकी शादी किसी से कराने की योजना बना रहे हैं. लड़की के मुताबिक, परिवार में पिता और मां के ना होने के कारण उसने बाल विवाह को रोकने के लिए जितना संभव हो सके उतना बदसूरत दिखने का फैसला किया. इसके लिए उसने अपने एक दोस्त से 200 रुपये उधार लिया और बाल कटवा लिए. माता-पिता की मृत्यु के बाद आस्था (बदला हुआ नाम) अपने भाई और भाभी के साथ रहती है. आस्था की दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. अपनी भाभी के कड़े विरोध के बावजूद आस्था ने अपने भाई को मना लिया और गांव के ही एक स्कूल में अपना दाखिला करवा लिया. लेकिन उसकी खुशी बहुत कम समय तक ही टिक पाई, क्योंकि दो दिन बाद ही उसकी भाभी ने उसे स्कूल से नाम कटवा कर निकलवा दिया और उसकी शादी की तैयारी शुरू कर दी.
आस्था ने कहा- मैंने अपने दोस्तों से 200 रुपये उधार लिए और सीधे सैलून जाकर नया लुक अपनाया, फिर शादी टालने के लिए अपने बाल कटवा लिए. मेरा इरादा खुद को जितना हो सके उतना बदसूरत दिखाना था, ताकि कोई मुझसे शादी न करना चाहे. बाल कटवाने के बाद वह सीधे एसोसिएशन फॉर सोशल एंड ह्यूमन अवेयरनेस संस्था (ASHA) गई और मदद मांगी. जहां उसे तुरंत शरण और सुरक्षा दी गई. संस्था के लोग आस्था के साथ उसके भाई और भाभी के पास पहुंचे और उन्हें बाल विवाह के अपराध के कानूनी परिणामों के बारे में बताया. जिसके बाद उन्होंने उसे शादी के लिए मजबूर न करने का वचन दिया. आस्था वर्तमान में कक्षा 7 में पढ़ रही है और झारखंड अंडर-17 फुटबॉल टीम का हिस्सा बनने के लिए प्रशिक्षण ले रही है.
इसे भी पढे़ं – JSSC कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू
Leave a Reply