Kolkata : वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन जारी है. खबर है कि आज सोमवार को दक्षिण परगना के भांगर इलाके में हिंसा हुई है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया है. स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गयी जब पुलिस ने ISF (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) के समर्थकों को कोलकाता की ओर मार्च करने से रोक दिया गया.
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: On India-Bangladesh border, ADG Eastern Command of BSF, Ravi Kumar Gandhi, says, “We have very effective systems of dominations on the border and we have electronic surveillance also. We have a very effective water wing and we work closely with… pic.twitter.com/0dBSnHMS5G
— ANI (@ANI) April 14, 2025
#WATCH | West Bengal: Flag march by security personnel in Dhuliyan town of Jangipur subdivision of Murshidabad district. Security personnel deployed here days after violence broke out in Jangipur during protest against Waqf Amendment Act. pic.twitter.com/zAMSisDQAm
— ANI (@ANI) April 14, 2025
#WATCH | West Bengal: Members of the Muslim community protest against the Waqf Amendment Act in Bhangar, South 24 Parganas pic.twitter.com/eJGASs31vu
— ANI (@ANI) April 14, 2025
#WATCH | Sealdah, West Bengal: Indian Secular Front (ISF) Chairman and MLA Naushad Siddiqui says, “The ruling party (TMC) is saying they will not let this Waqf Amendment Act be implemented here, we also want the same. So we are protesting, but the state force has attacked us. We… https://t.co/o0ZkowuWBO pic.twitter.com/L8DxciL8gy
— ANI (@ANI) April 14, 2025
#WATCH | Malda: Union Minister and West Bengal BJP President Sukanta Majumdar says, “The situation is very tense and bad. The situation can be improved by keeping the central force here for a long time. I will request the Chief Minister to take the initiative and ask the Center… pic.twitter.com/iBqsMTJI8d
— ANI (@ANI) April 14, 2025
भांगर, मिनाखा, संदेशखली और ढाका से आईएसएफ कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कोलकाता की ओर बढ़ रहे थे, जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा रास्ता रोके जाने पर प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतारू हो गये और पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस वैन व उनकी बाईक में आग लगा दाी. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया.
बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 200 से अधिक हो गयी है.राज्य पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जावेद शमीम ने इस बात की पुष्टि की है कि इस मामले में 200 से अधिक गिरफ्तारियां की गया है.
उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में अशांत इलाकों में अब शांति कायम है. उन इलाकों में गश्त जारी हैं, कहा कि स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही है, दुकानें और प्रतिष्ठान खुलने लगे है.
जावेद शमीम ने कहा कि दूसरे राज्यों के कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा स्थिति को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है, इस कारण कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं, कहा कि विस्थापितों की उनके घरों तक वापसी सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू हो गया है.
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की गयी है. वकील शशांक शेखर झा की याचिका में सुप्रीम से मांग की गयी है कि वह अपनी निगरानी में जांच कराने के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन करे. कोर्ट पश्चिम बंगाल सरकार से लचर कानून व्यवस्था पर जवाब तलब करे..
साथ ही, हिंसा पर रोक लगाने और लोगों की सुरक्षा को लेकर आदेश दे. याचिका में कहा गया है कि प्रशासन के कमजोर रवैये के चलते हिंसा हुई है. इसमें कुछ लोगों की जान गई है, कई लोग घायल है. हज़ारों लोगों को अपना घर छोड़ कर पलायन करना भागना पड़ा है.
इस बीच बीएसएफ की पूर्वी कमांड के एडीजी रवि गांधी आज सोमवार को मालदा और मुर्शिदाबाद के दोरे पर रवाना हुए. उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाकों सुती, समसेरगंज, जंगीपुर का दौरा किया. संवेदनशील इलाकों में बीएसएफ की तैनाती की समीक्षा की. इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार कर गृह मंत्रालय को सौंपेंगे वे कल मंगलवार को वहां स्थिति का जायजा लेंगे.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल हिंसा : बाज नहीं आ रहे टीएमसी के मंत्री, सांसद, दे रहे विवादित बयान, भाजपा हुई हमलावर