घटिया स्कूल ड्रेस देख भड़के मुखिया संघ के अध्यक्ष
नहीं किया वितरण, बीईईओ से की शिकायत
Chouparan : चौपारण प्रखंड अंतर्गत बच्छई में संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सेवई में गुरुवार को प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बच्चों के बीच पोशाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बच्छई के मुखिया वीरेंद्र रजक विद्यालय पहुंचे. वितरण शुरू करने के पहले मुखिया ने देखा कि बच्चों को दी जाने वाली पोशाक बिल्कुल घटिया किस्म की है. उसे देखते ही मुखिया संवेदक पर भड़क उठे और वितरण नहीं किया. मौके पर मुखिया ने कहा कि पोशाक में घोर अनियमितता बरती गई है. सभी बच्चों की पोशाक छोटी है, जो पहनने लायक नहीं है. इतना ही नहीं पोशाक की गुणवत्ता भी बिल्कुल निम्न स्तर की है. पोशाक वितरण रोक कर मुखिया ने बीईईओ राकेश सिंह से मोबाइल पर शिकायत की. वहीं इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन समिति ने बीईईओ से लिखत शिकायत भी की. उस आवेदन पर मुखिया और पंचायत समिति सदस्य ने कार्रवाई की अनुशंसा की. मौके पर पंचयत समिति सदस्य सहदेव प्रसाद यादव और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र भुईयां भी मौजूद थे.
———-
320 लाभुकों के बीच बांटा गया दीदी बाड़ी किट
Chouparan : चौपारण प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जेएसएलपीएस के बीपीएम मुकेश करमाली, एफटीसी डिकेश कुमार और बीपीओ अरविंद उरांव ने संयुक्त रूप से 320 लाभुकों के बीच दीदी बाड़ी किट का वितरण किया. किट में कुल पांच तरह की सब्जियों भिंडी, करेला, लौकी, झींगी और मूली के बीज शामिल थे. इस योजना के तहत केला, पपीता, सहजन और नींबू की भी खेती की जानी है. साथ ही इस योजना के तहत कुल दो हजार लाभुकों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मौके पर बीपीएम ने कहा कि दीदी बाड़ी योजना के तहत यह बीज उन्हीं लोगों को दिया गया है जो इस योजना के लाभुक हैं. साथ ही इसके माध्यम से पोषण संबंधी समस्याओं को समाधान किया जाएगा. यह योजना मनरेगा और जेएसएलपीएस से संयुक्त रूप से संचालित की जा रही है. लाभुकों में सुनीता देवी, आरती देवी, अनिता देवी, तेजवंती देवी, किरण देवी, ममता देवी, प्रियंका देवी सहित कई लोग शामिल हुए.
——–
बरही विधायक ने किया शहीद भगत सिंह के स्मारक और संग्रहालय का अवलोकन
Barhi : झारखंड विधानसभा निवेदन समिति के सभापति सह स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला इन दिनों निवेदन समिति के सदस्यों के साथ अध्ययन यात्रा पर हैं. अध्ययन यात्रा के दौरान पूरी टीम ने पंजाब स्थित खटकड़कलां में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के स्मारक और संग्रहालय का अवलोकन किया. सोशल मीडिया पर विधायक ने वहां की बातें साझा करते हुए बताया कि भगत सिंह उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं. वह शुरू से ही उनके अनुयायी रहे हैं. पूरी टीम वीर शहीद के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां ले रही हैं. उनकी जीवनी त्याग और बलिदान से भरी पड़ी है, जिनसे सीख लेने की आवश्यकता है.
——-
हजारीबागवासियों ने दी पत्रकार टीपी सिंह और शाद्वल कुमार को श्रद्धांजलि
वक्ताओं ने दोनों पत्रकारों की पत्रकारिता की स्मृतियों को किया साझा
Hazaribagh: हजारीबाग के अन्नदा चौक स्थित प्रभु निवास मार्केट के डेल्टा ऑफिस में गुरुवार को शहर के प्रबुद्धजनों ने वर्ष 2021 में कोरोना के शिकार हुए दो दिवंगत पत्रकारों टीपी सिंह और शाद्वल कुमार को श्रद्धांजलि दी. इसमें राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और प्रशासनिक समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने दोनों पत्रकारों की पत्रकारिता की स्मृतियों को साझा किया. वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ पत्रकारिता करनेवाले ऐसे पत्रकारों की कृतियां सदैव जिंदा रहती हैं. मंच संचालन पत्रकार मुरारी सिंह ने किया. मौके पर एसपी मनोज रतन चोथे, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भैया अभिमन्यु, बटेश्वर प्रसाद मेहता, हरीश श्रीवास्तव, दीपकनाथ सहाय, कांग्रेस नेता शशिमोहन सिंह, अवधेश सिंह, माकपा नेता गणेश कुमार वर्मा उर्फ सीटू, सांसद प्रतिनिधि मोनालिसा, सदर विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, झामुमो जिलाध्यक्ष शंभूलाल यादव, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा गुप्ता, अर्जुन सोनी, अभय सिन्हा, विस्मय अलंकार, गौरव प्रकाश, रवि सिंह, प्रमोद उपाध्याय, राजकुमार गिरि उर्फ शानू, जैन समाज के जीतेंद्र जैन समेत कई लोगों ने विचार रखे.
———
नगर आयुक्त ने दिए भवन निर्माण संबंधी कई दिशा-निर्देश
घरों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगाने पर जोर, विस्तृत अध्ययन के बाद मास्टर प्लान में होगा संशोधन
Hazaribagh : नगर आयुक्त हजारीबाग की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर निकाय कार्यालय के पंजीकृत अनुज्ञप्तिधारियों (एलटीपी) के साथ बैठक की गई. इसमें नगर आयुक्त ने शहर के सतत विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा एवं दिशा-निर्देश दिए. वर्ष 2017 के बाद हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जी प्लस थ्री एवं उससे ऊपर सभी भवनों का नोटिस फॉर कमेंसमेंट, ड्रेनेज प्लान, संरचना सुरक्षा, कंप्लेशन सर्टिफिकेंट, फायर एडवायजरी, फायर एनओसी, तड़ित चालक एवं नियमानुसार पूरे हो गए भवनों का प्रतिवेदन जमा करने के सभी एलटीपी को दिशा-निर्देश दिया गया. नगर निकाय क्षेत्र के सभी बहुमंजिला निर्माणों में सभी बिल्डर्स को दिशानिर्देश दिया गया कि स्वीकृत नक्शे के अनुरूप ही निर्माण कार्य करें. लेआउट प्लान, रेनवाटर हार्वेस्टिंग आदि से संबंधित दिशानिर्देश दिए गए कि सभी स्वीकृत नक्शे एवं निर्माणाधीन भवनों में इसके साथ पौधरोपण करवाना अनिवार्य है. कार्यालय के नक्शा विभाग के कनीय अभियंता, नगर निवेशक एवं एलटीपी को नगर आयुक्त की ओर से कहा गया कि सभी भवनों की जांच करें कि नियमों का अनुपालन हो रहा है या नहीं. रेनवाटर हार्वेस्टिंग नहीं होने पर झारखंड म्यूनिसपल एक्ट के आधार पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया. नगर आयुक्त ने मास्टर प्लान का विस्तृत अध्ययन करते हुए आवश्यक संशोधन करने की बात कही.
इस बैठक में नगर निवेशक आलोक नारायण, अर्बन प्लानर विनिता खालखो, संबंधित कनीय अभियंता, सहायक और एलटीपी सुनील कुमार सिन्हा, बलराम प्रसाद जयसवाल, मनीष सिन्हा, विजय प्रताप बहादुर, शफकत अनवर, संतोष कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.