LagatarDesk: Whatsapp ने एक बार फिर अपनी पॉलिसी में बदलाव का ऐलान किया है. इस नये बदलाव के अनुसार, इसमें WhatsApp यूजर को दो विकल्प दिये गये हैं. इसके साथ ही कहा गया है कि 8 फरवरी 2021 से पहले सभी यूजर WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट कर लें. अगर यूजर्स ऐसा नहीं करेंगे तो कंपनी आपके अकाउंट को बंद कर देगी.
इसे भी पढ़े:क्या आपने व्हाट्सएप की नयी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ा ?
कंपनी का दावा है कि नयी सर्विस में यूजर को डेटा इस्तेमाल की ज्यादा जानकारी मिलेगी. उनके पर्सनल डेटा का कहां और क्यों इस्तेमाल किया जा रहा था. नयी प्राइवेसी पॉलिसी में WhatsApp और Facebook के साथ मिलकर काम करने और डेटा के आपसी इस्तेमाल की जानकारी मिलेगी.
इसे भी देखें:
आपकी मर्जी से शेयर करेंगे डेटा
WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले भी WhatsApp, Facebook और थर्ड पार्टी ऐप के साथ यूजर्स का डेटा शेयर करता रहा है. लेकिन इस नये बदलाव के कारण अब आपकी मर्जी के अनुसार, डेटा शेयर करेगी. इससे कानूनी झमेला से कंपनी बच जायेगी.
इसे भी देखें:
8 फरवरी तक दे सहमति नहीं तो अकाउंट डिलीट
कंपनी ने साफ किया है कि यूजर्स के पास 8 फरवरी 2021 तक का समय है. जो लोग नयी शर्तों पर सहमति नहीं देगें, उन्हें अपने अकाउंट को डिलीट करना होगा. अगर आप इसके बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आपको हेल्प सेंटर में जाना होगा.
इसे भी देखें:
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
WhatsApp की नयी पॉलिसी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी मजाक उड़ रहा है. लोगों का कहना है कंपनी जबरदस्ती लोगों को शर्त मानने पर मजबूर कर रही है. जबकि प्राइवेसी पॉलिसी में नया कुछ भी नहीं है.कंपनी की तरफ से यूजर प्राइवेसी के नाम पर कुछ नहीं किया गया है. कंपनी अपने फायदे के लिए जबरदस्ती मंजूरी ले रही है.