Ranchi: आधे शहर की आबादी के यातायात को बाधित करने वाला केतारी बागान और चुटिया रेलवे क्रॉसिंग का पुल आखिर कब बनेगा. पूर्व कि राज्य सरकार के वादे के मुताबिक पांच साल बीतने के बाद भी इन पुलों के बनने का इंतजार है. फ्लाईओवर बनाने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है. इन रेलवे क्रॉसिग से हर दिन रेलगाड़ियों की आवाजाही के दौरान लंबी जाम लगी रहती है. जाम के कारण लोगों के समय के साथ साथ काम भी बाधित होता है. यहां की तंग सड़कों पर जाम से जल्दी राहत नहीं मिलती.
कई बार लोग कर चुके हैं आंदोलन
कृष्णापुरी चुटिया और केतारी बागान के इन फाटकों पर यहां के निवासियों ने कई बार आंदोलन किया है. दोनों रेलवे क्रॉसिंग से चुटिया, चुटिया लोअर, नामकुम, इंडस्ट्रियल एरिया, सामलोंग, लोवाडीह जैसे घनी आबादी वाले इलाके के लोग आवाजाही करते हैं. इसके आसपास दो बड़े स्कूल भी है. स्कूल से छात्रों की आवाजाही होने पर उनकी भी मुसीबत इससे काफी बढ़ जाती है.
इसे भी पढ़ें- रांची मेयर ने कंबल की क्वालिटी पर उठाया था सवाल, जिला प्रशासन ने किया खारिज
रेलवे नहीं कर रही पहल
इसके बाद भी राज्य सरकार और रेलवे की ओर से इन दोनों जगहों पर फ्लाई ओवर बनाने की दिशा काम शुरू नहीं हुआ. जबकि राज्य सरकार इन जगहों पर फ्लाईओवर बनाने के लिए पूरी मदद देने की बात कही है. बावजूद इसके रेलवे की ओर से अब तक इस मामले को लेकर कुछ भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
रेल अधिकारियों के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय को पिछले साल ही इस प्रस्ताव को भेजा गया है. रेलवे इन दोनों जगहों पर पुल बनाने के लिए तैयार है. मंडल के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष 2020 के जनवरी में पूल के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मिली थी. लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण यह कार्य रुक गया. मुख्यालय के दिशा निर्देश पर ही रेल ओवर ब्रिज बनाने के लिए फिर से प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी. दोनों जगहों पर पुल बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की भी जरूरत होगी. इस मामले को राज्य सरकार निपटायेगी.
इसे भी देखें-