Lohardaga: कुड़ू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिको एवं कुड़ू हमीदनगर में विगत कुछ दिन पूर्व जंगली हाथियों के द्वारा काफी उत्पात मचाया गया था. इस दौरान हाथियों के झुंड ने कुड़ू हमीदनगर निवासी शौकिन अंसारी उम्र 40 वर्ष को कुचलकर मार डाला था. इसके अलावा कई घरों को जंगली हाथियों के द्वारा नुकसान पहुंचाया गया. जिसकी सूचना पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव हाथियों के चपेट से पीड़ित ग्रामीणों से मिले एवं हाथियों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान पर तत्काल आर्थिक सहयोग किया एवं पदाधिकारियों से बात कर मुआवजा उपलब्ध कराने की बात कही एवं तत्काल भोजन उपलब्ध कराने की बात कही.
इसके साथ ही सांसद ने पीड़ित परिवार के आवास निर्माण एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए पदाधिकारी से बात करें करने की बात कही. साथ साथ उच्चस्तरीय पदाधिकारियों से बात कर हाथियों की ट्रेंकुलाइजेसन के लिए दो नई टीम उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, इकबाल खान,सामुल अंसारी,विशाल डुंगडुंग,असलम अंसारी, कमरूल इस्लाम, तल्हा अंसारी, सूरज मुंडा, हलीम अंसारी,सुशील उरांव,जतरू उरांव, अवधेश उरांव, संजय मुंडा, सनी मुंडा, सीताराम मुंडा, दिलेश मुंडा,परदेसिया उरांव, महेंद्र उरांव, काली उरांव, मंगरू उरांव, देवकी मुंडाईन, दिलू मुंडा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – टेक्सास : सैम पित्रोदा ने कहा, राहुल गांधी बहुत पढ़े-लिखे और समझदार शख्स हैं… पप्पू नहीं हैं…