Muzaffarpur: बिहार में कहीं सियार तो कहीं भेड़ियों का आंतक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मुसहरी प्रखंड के शेरपुर पंचायत का है. जहां भेड़ियों ने एक के बाद एक कई लोगों पर हमला कर दस लोगों को जख्मी कर दिया. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गया. इस घटना के बाद बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है. वहीं महिलाएं अब न तो अपने मवेशियों को लेकर बाहर निकल रही हैं और ना ही मवेशियों को घर से बाहर निकलने को तैयार हैं. सुरक्षा के लिए अब लोगों ने हाथ में डंडे उठा लिया है.
स्थानीय ब्रजभूषण चौधरी ने बताया कि पहले यहां भेड़िए नहीं थे. लेकिन अचानक गुरुवार को दर्जनों भेडिये एक के बाद एक कई लोगों पर हमला कर लोगों को जख्मी कर दिये. इसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल हैं. घटना के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी के तरफ से डॉक्टर पहुंचे और घायलों का इलाज किया. रेड क्रॉस सोसाइटी के सानू कुमार ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई थी कि शेरपुर पंचायत में भेड़ियों के काटने से लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घायल सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – JSSC की कार्यशैली से हाईकोर्ट नाराज, अध्यक्ष को अवमानना नोटिस जारी,सशरीर आने का आदेश
[wpse_comments_template]