Gopalganj: पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई. घटना जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के दुबेबतरहा गांव की है. मृतका की पहचान हरीलाल यादव की पत्नी फुलझड़ी देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि दुबे बतरहा गांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में एक दो सौ साल पुराना विशाल बरगद का वृक्ष था. गांव के लोग धूप से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी पेड़ के जड़ के पास कुछ दरारें पड़ने लगी. जिसके बाद आसपास के लोग मौके से भाग गए. जबकि वहीं फुलझड़ी अपनी पोती रिया कुमारी के साथ भाग नहीं पाई. देखते ही देखते पेड़ पल भर में भरभरा कर उसके शरीर पर गिर गई. जिससे दोनों दब गए. मौके पर ही बच्ची रिया कुमारी की मौत हो गई. जबकि फुलझड़ी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. लेकिन ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने कहा कि दुबेबतरहा गांव में पेड़ गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं इसमें घायल महिला की भी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – HC के आदेश के बाद भी खुले में मांस बेचने वाले रांची के 100 से अधिक दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज
Leave a Reply