Hazaribagh: चौपारण प्रखंड के जीटी रोड आरापगार पांडेयबारा विश्वकर्मा मंदिर में मंगलवार को चैय विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष मिथिलेश्वर प्रसाद राणा एवं सचिव डोमन राणा की अध्यक्षता में पूजा-अर्चना की गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद मनीष जयसवाल, विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, झारखंड विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष विकास राणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, एसडीपीओ सुरजीत कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. अतिथियों के साथ प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, मुखिया रेखा देवी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने भगवान विश्वकर्मा के समक्ष माथा टेका.
मौके पर बिरेंद्र राणा, अध्यक्ष मिथिलेश्वर प्रसाद राणा, सचिव डोमन राणा, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, बीरेंद्र कुमार राणा, बाबूलाल राणा, शालिग्राम राणा, दयानंद राणा, नरसिंघ राणा, भुखन राणा, प्रभु राणा, रामलखन राणा, अवध राणा, कांशी राणा, दिगंबर राणा, प्रो कैलाश राणा, श्रीकांत राणा, केदार राणा, कुंजो राणा, बलराम राणा, किशुन राणा, रामचंद्र राणा, मुकेश राणा, बिरजू राणा, करण राणा, रामेश्वर राणा, सुखदेव राणा, बालेश्वर राणा, जाहो राणा, सूरज राणा, लोकेश राणा, राजकुमार राणा, विनोद राणा, कैलाश राणा, पप्पू राणा, उमेश राणा, महेंद्र राणा, विजय राणा, जितेंद्र राणा, लालजी राणा, सुरेश राणा, शंकर राणा, संजय राणा, निर्भय राणा, जगन्नाथ राणा, कारू राणा, डोमन राणा, जुगेश्वर राणा, जागेश्वर राणा, मेवा राणा, शालिग्राम राणा, मधुसूदन राणा, पिंटू राणा, प्रकाश राणा, राजेश राणा, पूना राणा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – राजस्थान : हाईवे बनाने में 1900 करोड़ खर्च, टोल प्लाजा ने आठ हजार करोड़ वसूले… गडकरी ने दिया जवाब
Leave a Reply