Patna: छोटे सरकार की सक्रियता बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन जाती है. इस बार मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह की चर्चा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मिलने को लेकर हो रही है. मिलने के दौरान अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भले यात्रा कर रहे हैं लेकिन उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में इसका फायदा नहीं मिलेगा. तेजस्वी को केवल आठ सीट मिलेगा. वहीं तेजस्वी ने कहा था कि सीएम नीतीश अपराधी को सीएम आवास बुला रहे हैं और अपराधियों से मिलने उनके घर जा रहे हैं.
मोकामा में अनंत की नीतीश कुमार से मुलाकात हुई थी
दरअसल, बीते दिन सीएम नीतीश मोकामा पहुंचे थे. जहां उन्होंने ललन सिंह के साथ अनंत सिंह से मुलाकात की थी. करीब दस मिनटों तक तीनों के बीच मुलाकात हुई थी. इसे लेकर अनंत सिंह ने तेजस्वी पर हमला बोला. कहा कि वो खुद एक अपराधी हैं, पिता कितने दिन जेल में रहे थे आप लोग नहीं जानते हैं. जो खुद अपराधी है, वो दूसरों को भी अपराधी बोलता है. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव की तैयारी पूरे तरीके से कर रहे हैं. बता दें कि अनंत सिंह हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं. सूत्रों की मानें तो अनंत सिंह इस बार मोकामा से विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – छह उग्रवादी व नक्सली जेल में बंद, दो मारे गये, फिर भी ये NIA के मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल
Leave a Reply